अशरफ की खूफिया चिट्ठी की थी चर्चाएं और निकल आया अतीक का लेटर, ये कहानी तो पूरी खुल गई
Atiq and Ashraf News: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद एक चिट्ठी की काफी चर्चा रही. वह चिट्ठी जिसके बारे में…
ADVERTISEMENT

Atiq and Ashraf News: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद एक चिट्ठी की काफी चर्चा रही. वह चिट्ठी जिसके बारे में अशरफ ने दावा किया था कि अगर उनकी हत्या होती है, तो यह सीएम योगी और चीफ जस्टिस तक पहुंच जाएगी. जैसा कि अतीक और अशरफ को आशंका थी कि उनकी हत्या हो जाएगी, हुआ भी वैसा ही, लेकिन चिट्ठी को लेकर सस्पेंश आजतक बरकरार है. इस बीच एक दूसरी चिट्ठी सामने आ गई है, जिसने अतीक, अशरफ और उमेश पाल हत्याकांड में एक नया ही एंगल डाल दिया है. यह चिट्ठी है अतीक अहमद की.









