कासगंज जेल पहुंचते ही अब्बास अंसारी को सताने लगा जान जाने का खतरा, इस माफिया से डरा
माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को चित्रकूट से अब कासगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया है. पत्नी निकहत…
ADVERTISEMENT

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को चित्रकूट से अब कासगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया है. पत्नी निकहत अंसारी के साथ गुपचुप तरीके से घंटों मुलाकात की बात सामने आने के बाद उनका जेल बदल दिया गया है. वहीं कासगंज जेल आते ही अब्बास अंसारी के जान का खतरा सताने लगा है. अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी ने यूपी सरकार को पत्र लिखा है जिसमें अब्बास के लिए सुरक्षा की मांग की गई है.









