अन्य क्राइम बड़ी खबर

संभल: डीजे पर अश्लील गाने बजाने को लेकर विवाद! 2 पक्षों के बीच हुआ पथराव, कई घायल

Sambha News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली के जश्न के दौरान डीजे पर गाने बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों के द्वारा लगातार अश्लील गाने बजाए जा रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष ने आकर विरोध किया. इसके बाद दोनों ही पक्षों के बीच पथराव हुआ, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें कि पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं, बवाल के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि चार बवालियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अब तक क्या सामने आया?

मिली जानकारी के अनुसार, रजपुरा थाना इलाके के सिसौना गांव में होली के मौके पर गांव में डीजे लगाकर युवक जश्न मना रहे थे. डीजे पर अश्लील गाने बजाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. जहां पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव शुरू हो गया. इस दौरान 4 लोग पत्थर लगने से घायल हो गए. गांव में बवाल होने की जानकारी मिलने पर रजपुरा थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बवाल कर रहे लोगों को दौड़ा दिया. वहीं पुलिस ने मौके से कार्रवाई करते हुए 4 बवालियों को हिरासत में भी ले लिया. पुलिस ने बवाल के दौरान घायल हुए ग्रामीणों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है, जहां उनका उपचार भी किया जा रहा है. वहीं, रजपुरा थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस की तरफ से दोनों ही पक्षों के एक एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने कही ये बात

सीओ गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने बताया, “सिसौना गांव में झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर घायल मिले लोगों को अस्पताल लाकर उपचार कराया गया है और चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करके उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. लेकिन प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि दोनों ही पक्षों के लोगों के द्वारा शराब पीकर बवाल किया गया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 7 =

’51 की उम्र में 30 वाली फुर्ती’, जानें CM योगी की फिटनेस का राज! खूबसूरती में अनुष्का शर्मी को भी टक्कर देती हैं इस क्रिकेटर की वाइफ, रिंकू सिंह के साथ वायरल हुई थी तस्वीर गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट यूपी की ये महिला अफसर पटक कर तोड़ देती हैं मोबाइल फोन! जानिए कौन हैं विनीता सिंह ‘मैं हूं अटल’ की शूटिंग करने लखनऊ पहुंचे पकंज त्रिपाठी, लग रहे बिल्कुल वाजपेयी जैसे इस वजह से सरकार ने यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, जानें लेटेस्ट अपडेट अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी?