बहुजन समाज सम्मान और अधिकार के लिए सपा के साथ एकजुट हो रहा: अखिलेश यादव

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को कहा कि लोकतंत्र, बाबा साहब के संविधान को बचाने और अपने हक, सम्मान, अधिकार के लिए समाजवादी पार्टी के साथ बहुजन समाज एकजुट हो रहा है.

सपा मुख्‍यालय से मंगलवार को जारी एक बयान में यादव ने सत्‍तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा, ”भाजपा दलितों, पिछड़ों के हक और आरक्षण को छीन रही है, बहुजन समाज को अपमानित कर रही है.”

उन्‍होंने दावा किया, ”इस बार बहुजन समाज को भरोसा है कि समाजवादी सबको जोड़कर भाजपा का मुकाबला करेगी और भाजपा को करारी शिकस्त देगी. लोकतंत्र, बाबा साहब के संविधान को बचाने और अपने हक, सम्मान, अधिकार के लिए बहुजन समाज, समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट हो रहा है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के गढ़ में BJP पर हमला, रायबरेली में अखिलेश ने किया कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण

यादव ने कहा, ”नगर निकाय चुनाव में जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कूड़े के ढेर, गंदगी, बढ़े गृह कर, जल कर और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ वोट देकर भाजपा को हराएगी.”

सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि ”जनता शहरों में भाजपा की अव्यवस्था से त्रस्त है. सफाई व्यवस्था न होने से शहरी क्षेत्रों में डेंगू, टाइफाइड समेत तमाम बीमारियों से आम जनता परेशान रही है. इन तमाम दिक्कतों के लिए भाजपा जिम्मेदार है. भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर नगरों की जनता को धोखा दिया है.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि कहा कि निकाय चुनाव में जनता भाजपा से इन सबका हिसाब लेगी.

इससे पहले सोमवार को रायबरेली में सोमवार को कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक समारोह में बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा था, ”हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. हम बहुजन समाज में सेंध लगाने नहीं, बहुजन समाज को बांधने वाले हैं.”

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- मायावती के भतीजे ने अखिलेश यादव को कहीं का ना छोड़ा!

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT