गोरखपुर मेयर चुनाव: ब्लैक गॉगल्स में आईं और वोटिंग के बीच ही भड़क गईं SP कैंडिडेट काजल निषाद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

ब्लैक गॉगल्स में आईं और वोटिंग के बीच ही भड़क गईं SP कैंडिडेट काजल निषाद
ब्लैक गॉगल्स में आईं और वोटिंग के बीच ही भड़क गईं SP कैंडिडेट काजल निषाद
social share
google news

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर मतदान जारी है. वोटर्स की लंबी-लंबी लाइन बूथ पर लगी हुई हैं. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. इसी बीच गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की मेयर उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद ब्लैक गॉगल्स लगाकर पहुंची और उन्होंने यूपीतक से खास बात की. इस दौरान उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया.

भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद ने कहा है कि बीएलओ (BLO) पर्ची काट रहा है. आईडी भी है. नाम भी आया है. लेकिन पीठासीन अधिकारी का कहना है कि हमारी लिस्ट में आपका नाम नहीं है. हम वोट नहीं डालने देंगे. यहां पर गड़बड़ी शुरू हो गई है. काजल निषाद का कहना है कि बीएलओ और पीठासीन अधिकारी की पर्चियां अलग-अलग कैसे हो सकती हैं.

‘सरकार एकछत्र राज यहां कर रही है’

सपा उम्मीदवार और भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री काजल निषाद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार यहां एकछत्र राज्य यहां कर रही है. ऐसे में वो ये सब गड़बड़ियां कर रही हैं. सरकार ने कुछ काम नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि 10 से 12 लोगों को वापस भेजा जा रहा है. मगर वह लोग वापस नहीं जा रहे हैं. बूथ नंबर-381 में लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. मैंने डीएम से मामले की शिकायत की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘सुबह 6 बजे से लेकर रात 1 बजे तक लगातार चली हूं’

काजल निषाद ने कहा कि मैंने चुनावों में काफी मेहनत की है. मैं जनता तक पहुंची हूं. सुबह 6 बजे से लेकर रात 1 बजे तक लगातार चली हूं और लोगों से मिली हूं. यहां किसी ने कुछ नहीं किया. मैंने स्थानीय मुद्दों को उठाया. जहां तक बात है भाजपा के काम की, तो मुख्यमंत्री जी ने यहां चुनावी सभा की. अगर यहां काम किया होता तो सीएम को यहां सभा करने की जरूरत नहीं पड़ती. इसका मतलब साफ है कि यहां मेयर ने काम नहीं किया है.

मुख्यमंत्री के लिए निषाद सिर्फ वोटर

सपा उम्मीदवार काजल निषाद ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां निषाद उम्मीदवार बनकर आ गया है. ये निषाद को सिर्फ वोटर समझते हैं. सीएम के लिए निषाद सिर्फ वोटर हैं. निषाद के बच्चों के लिए नौकरी नहीं है, उनके लिए आरक्षण नहीं है. वह सिर्फ वोटर हैं.

ADVERTISEMENT

पूरे समाज ने मिलकर ये थाली बनाई थी, एक ही लोग गटक जाएगा तो समाज नाराज़ नहीं होगा…”

इस दौरान काजल निषाद ने संजय निषाद को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि संजय निषाद 9 सालों से भाजपा के साथ हैं. उनके अनुसार, अगर सपा-बसपा ने निषाद के लिए कुछ नहीं किया तो भाजपा ने पिछले 9 सालों में निषादों के लिए क्या किया? काजल निषाद ने आगे कहा कि पूरे समाज ने मिलकर ये थाली बनाई थी, एक ही लोग गटक जाएगा तो समाज नाराज़ नहीं होगा…”

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT