आरिफ के बाद अब सुल्तानपुर के अफरोज-सारस की दोस्ती के चर्चे, यहां भी वापस ले लिया पक्षी
इन दिनों अमेठी जिले में आरिफ और सारस की दोस्ती सुर्खियों में है. इस बीच अब सुल्तानपुर जिले में अफरोज और सारस की दोस्ती सामने…
ADVERTISEMENT

इन दिनों अमेठी जिले में आरिफ और सारस की दोस्ती सुर्खियों में है. इस बीच अब सुल्तानपुर जिले में अफरोज और सारस की दोस्ती सामने आई है. सोशल मीडिया के जरिए अफरोज और सारस के बीच की दोस्ती की जानकारी वन विभाग को हुई. इसके बाद वन विभाग की टीम मंगलवार रात को अफरोज के घर पहुंची और सारस को अपने कब्जे में ले लिया. वन विभाग द्वारा सारस को ले जाने के बाद से ही अफरोज बेहद निराश है.









