कैसे हुआ था समाजवादी पार्टी का जन्म, क्यों उसके लिए UP का 2022 चुनाव है ‘अग्निपरीक्षा’
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दलों के सामने खुद को मजबूत साबित करने की चुनौती है. इसकी वजह…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दलों के सामने खुद को मजबूत साबित करने की चुनौती है. इसकी वजह यह है कि 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक चुनावी प्रदर्शन के मोर्चे पर ये दल राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सामने कमजोर दिखे हैं. इन्हीं दलों में समाजवादी पार्टी (एसपी) भी शामिल है, जो इन दिनों बीजेपी पर जमकर हमलावर दिख रही है और अलग-अलग मुद्दों पर उसे घेरते हुए कह रही है- ‘नहीं चाहिए भाजपा’.









