बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज यूपी में अराजकता का माहौल: रामगोविंद चौधरी
समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है.
एसपी नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं और हाल में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में उत्तर प्रदेश में अपराध में बेतहाशा वृद्धि दिख रही है.
चौधरी ने कहा कि भारत दुनिया के गरीब देशों में 124वें स्थान पर आ गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में बेरोजगारी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 45 वर्ष में जितनी बेरोजगारी नहीं बढ़ी, वह भाजपा सरकार के शासन में कई गुना बढ़ गई है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसान तथा मजदूरों की विरोधी है. कुछ चंद पूंजीपतियों के पक्ष में सरकार काम कर रही है. चौधरी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नोएडा आए थे.
उन्होंने कहा कि महंगाई दिनों-दिन बढ़ रही है और लोगों के रोजगार खत्म हो रहे हैं. एसपी नेता ने कहा कि बीजेपी अपने राजनैतिक हित के लिए देश को जाति और संप्रदायवाद की आग में झोंक रही है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. उन्होंने एसपी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश बोले- ‘इस बार पश्चिम में डूब जाएगा BJP का सूरज, जो पैदा करे खाई, समझो वही भाजपाई’
ADVERTISEMENT