अनुराग ठाकुर बोले- ‘इत्र कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई पर SP को मिर्ची क्यों लग रही’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति बरामद होने से सुर्खियों में आए इत्र कारोबारी के साथ उनके संबंध होने का दावा किया.

सूचना और प्रसारण मामलों के साथ ही खेल मामलों के भी मंत्री ठाकुर ने मंगलवार, 28 दिसंबर को बलिया के नरही क्षेत्र में अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत की.

संवाददाताओं से बातचीत में ठाकुर ने अखिलेश पर इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के ठिकानों पर पिछले दिनों हुई छापेमारी को लेकर जमकर निशाना साधा.

इत्र कारोबारी से एसपी के रिश्ते नहीं होने संबंधी अखिलेश के बयान से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा, ‘इत्र कारोबारी से एसपी के रिश्ते नहीं हैं तो एसपी को मिर्ची क्यों लग रही है. अखिलेश यादव अब क्यों बोल रहे हैं कि अभी आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. इसके बाद ईडी व अन्य विभागों की छापेमारी होगी.’

ठाकुर ने कहा कि अखिलेश को इत्र कारोबारी के दर्द का एहसास तो है लेकिन जिस गरीब के विकास पर खर्च होने वाले कर का धन चुराया गया है, उस गरीब के दर्द का एहसास एसपी को नहीं है, इससे स्पष्ट हो जाता है कि इत्र कारोबारी से किसकी सांठगांठ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘एसपी का दर्द छुपाए नहीं छुप रहा है. अखिलेश यादव जिस इत्र की बात करते रहे हैं, उसकी खुशबू दुनिया में इस तरह पहुंची है कि इत्र कारोबारी से उनके रिश्ते छिपाए नहीं छिप पा रहे हैं.’

केंद्रीय मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस छापेमारी का उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि पर्याप्त जानकारी होने पर ही विभाग ऐसे मामले में कार्रवाई करता है और विभाग इस तरह की कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है.

कानपुर: जिस कारोबारी पर छापे में मिला कई बक्सा कैश क्या उसका एसपी MLC से है संबंध? जानें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT