आज से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ शुरू करेंगे अखिलेश, पैर छूकर लिया मुलायम का आशीर्वाद
समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता तक…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता तक पहुंचने और उसका समर्थन हासिल करने की मंशा से मंगलवार को कानपुर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ की शुरुआत करेंगे.
एसपी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने सोमवार को बताया कि इस यात्रा का मकसद लोगों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की “भ्रष्ट, निरंकुश और दमनकारी” नीतियों से अवगत कराना और वास्तविक लोकतंत्र की स्थापना करना है.
उन्होंने बताया कि समाजवादी विजय यात्रा मंगलवार को कानपुर से शुरू होगी और पहले दो दिनों में (12-13 अक्टूबर) पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में कानपुर देहात, जालौन और हमीरपुर जिलों में जाएगी.
चौधरी ने यह भी कहा कि यात्रा का उद्देश्य ”किसानों, युवाओं, दलितों, वंचितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और सभी वर्गों को न्याय दिलाना और उन्हें राज्य में निरंकुश और दमनकारी सरकार से छुटकारा दिलाना है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव की यात्रा राज्य में बदलाव के लिए है. पार्टी के पास पहले से ही एक ‘रथ’ है, एक मर्सिडीज बस जिस पर अखिलेश के पोस्टर एक तरफ और दूसरी तरफ पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पोस्टर चिपकाए गए हैं. रथ पर पार्टी नेता मोहम्मद आजम खान की तस्वीर भी है.
यात्रा से एक दिन पहले पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह यादव से बात करते और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2021
इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यादव की ‘समाजवादी विजय यात्रा’ पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा, “कोरोना के समय में परेशान लोगों की अनदेखी करने वाले अपने फाइव स्टार रथ में जनता के बीच जा रहे हैं. यह राज्य के लोगों का एक और अपमान होगा.”
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना काल में लोगों को राहत देने के लिए दौरे कर रहे थे तब एसपी नेता अपने वातानुकूलित कक्ष में ट्वीट करने में व्यस्त थे.
ADVERTISEMENT
शादी के कार्ड पर मुलायम-अखिलेश-आजम! रिहाई की अनोखी मांग, वर-वधु ने आशीर्वाद में मांगे वोट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT