संजय सिंह का तंज, ‘अगली बार कहना पड़ेगा PM ने काले किले की प्राचीर से भाषण दिया’

मौसमी सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल टोपी वाले बयान को मुद्दों से भटकाने वाला बताया.

संजय सिंह ने यूपी तक से बातचीत में कहा, “पूरी दुनिया में लाल रंग क्रांति और संघर्ष का प्रतीक है. 15 अगस्त को जिस लाल किले से पीएम भाषण देते हैं, उसके आगे भी तो ‘लाल’ शब्द लगा हुआ है. अब तो हमें चिंता हो रही है कि अगली बार कहना पड़ेगा कि हमारे पीएम ने काले किले की प्राचीर से भाषण दिया, तो क्या लाल किले का नाम बदलकर काला किला कर दें?’

संजय सिंह ने पीएम मोदी को लेकर कहा, “आप समाजवादी पार्टी का नाम लेकर उनके नीतियों से सहमत या असहमत हैं तो कहिए, लेकिन ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ये उनकी मर्यादा के खिलाफ है.”

पीएम मोदी के लाल टोपी वाले बयान को लेकर संजय सिंह ने एक ट्वीट किया था. उस ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम की टोपी काली, उनका दिल और दिमाग काला, इसलिए वो काला कानून लेकर आते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा कि काला कानून लाने वाले, काला दिमाग रखने वाले, काली टोपी पहनने वालों से इस देश की जनता को सावधान रहने की जरूरत है.

AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “कोई लाल, जाली, नीली टोपी कह रहा है…इससे कैसे काम चलेगा. मुद्दों पर बात होनी चाहिए. मुद्दा ये है कि कैसे यूपी का विकास हो.” उन्होंने कहा कि चुनाव को मुद्दे पर न ले जाकर टोपी, लुंगी, चपल पर ले जाया रहा है, जो कि ठीक नहीं है.

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

बता दें कि 7 दिसंबर को पीएम मोदी ने गोरखपुर में कहा था कि लाल टोपी वाले उत्तर प्रदेश के लिए ‘खतरे की घंटी’ हैं और वे आतंकवादियों को जेल से छुड़ाने के लिए सत्ता हासिल करना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT

पीएम ने कहा था, “लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए. घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जे के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए. इसलिए याद रखिये कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं. यानी खतरे की घंटी हैं.”

वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर संजय सिंह ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के कुशासन को हटाने के लिए सकारात्मक सैद्धांतिक सहमति की चर्चा अखिलेश जी से हुई है. कोई गठबंधन या सीट शेयरिंग की बात जब शुरू होगी तब आपको बताएंगे.”

संजय सिंह ने ये भी कहा, “यूपी टीईटी का पेपर लीक हो गया, जिस पर पीएम मोदी न तो कुछ बोल रहे हैं और न ही प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ. महिला सुरक्षा, रोजगार समेत व्यापारियों की सुरक्षा का मुद्दा है, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है.”

इसके अलावा उन्होंने कहा, “आज यूपी ऐसे जगह खड़ा हुआ है, जहां कोरोना महामारी के दौरान हम लोगों ने नदी के घाट पर लाशों को सड़ते हुए देखा. मुद्दा ये है. इस पर बातचीत होनी चाहिए.”

ADVERTISEMENT

लाल बनाम काली, यूपी में अब टोपी पर सियासत, अखिलेश के समर्थन में PM मोदी पर हमलावर हुई AAP

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT