‘दुश्मनों से क्या डरना…’, गोरखपुर में कांस्टेबल ने बनाई ऐसी रील की मच गया हड़कंप, हुआ ये एक्शन
Gorakhpur News: अभी कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह एडवाइजरी जारी हुई थी कि कोई भी पुलिस से जुड़ा हुआ अधिकारी या…
ADVERTISEMENT
Gorakhpur News: अभी कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह एडवाइजरी जारी हुई थी कि कोई भी पुलिस से जुड़ा हुआ अधिकारी या कांस्टेबल सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं कर सकता. इस आदेश के बाद भी पुलिस विभाग के लोग सोशल मीडिया पर लगातार कुछ न कुछ नया पोस्ट कर रहे हैं. ऐसा मामला गोरखपुर में भी देखने को मिला जहां कैंट थाने में तैनात एक कांस्टेबल बाइक से स्टंट करते हुए रील बनाया और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
जब उस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पुलिस महकमे को इस बात का पता चला. फिलहाल विभाग ने उस कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड कर दिया और उसके ऊपर जांच बैठा दी है.
कॉन्स्टेबल की रील हो रही वायरल
बता दें कि कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान कैंट थाने पर तैनात था. कॉन्स्टेबल ने पहले बाइक पर स्टंटकर रील बनाई. फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते उसकी ये रील वायरल हो गई. इस बीच कॉन्स्टेबल का वीडियो पुलिस कप्तान तक पहुंच गया. कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की भी शिकायत की. इसके बाद SSP ने वीडियो की जांच कराई तो मामला सही निकला. फिर कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान को सस्पेंड कर दिया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वीडियो आई सामने
‘ये कीड़े-मकोड़ों से क्या डरना’ …दरअसल, वीडियो में वर्दी पहले रेसर बाइक पर कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान स्टंट दिखा रहा है. वीडियो के साथ उसने एक डॉयलाग भी लगाया है. जिसमें एक लड़की पूछती है’ तुम्हें तुम्हारे दुश्मनों से डर नहीं लगता? जिसका जवाब है, ‘ये दुश्मनों से क्या डरना…मौत का क्या है…आज नहीं तो कल मरना. और रही बात डरने की तो…डरना है तो ऊपर वाले से डरो…ये कीड़े- मकोड़ों से क्या डरना.
ADVERTISEMENT
हुआ ये एक्शन
पुलिस को सोशल मीडिया पोस्ट करने पर है रोक SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि, ‘यूपी पुलिस को किसी भी तरह का प्राइवेट फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने पर रोक है. इसके लिए 8 फरवरी, 2023 को पुलिस मुख्यालय से निर्देश भी जारी हैं. बावजूद इसके कॉन्स्टेबल ने शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जो अनुशासनहीनता का परिचायक है. इसे देखते हुए कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT