राजभर ने जिसे सपा का रत्न कह लगाए आरोप उन्होंने कहा- मेरा काम संदेश पहुंचाने भर का था
ओम प्रकाश राजभर के एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन देने के ऐलान पर सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि मेरा काम…
ADVERTISEMENT

ओम प्रकाश राजभर के एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन देने के ऐलान पर सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि मेरा काम केवल संदेश पहुंचाने भर का था. ध्यान देने वाली बात है कि सपा के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के करीबियों को नवरत्न की संज्ञा देकर जिस का जिक्र किया उनमें एक नाम सपा नेता उदयवीर सिंह का भी है. राजभर पहले ही कह चुके हैं कि उदयवीर का पार्टी महासचिव अरविंद राजभर के पास फोन आया था. उदयवीर ने कहा था कि हमारा रास्ता अलग और आपका रास्ता अलग है.









