शराब की लगी तलब तो युवक ने बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार को मिला दी कॉल और कर दी ये बड़ी मांग

कृष्ण गोपाल यादव

ADVERTISEMENT

Bareilly News: बरेली के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार से जुड़ा एक रोचक मामला सामने आया है. दरअसल हुआ यूं कि देर रात के वक्त एक शराबी ने सांसद छत्रपाल गंगवार को कॉल मिला दिया. कॉल पर शराबी युवक ने सांसद से शिकायत की कि भट्टी रात 10 बजे से पहले ही बंद हो गई और उसे शराब नहीं मिल पा रही है.

social share
google news

Bareilly MP Chhatrapal Gangwar News: बरेली के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार से जुड़ा एक रोचक मामला सामने आया है. दरअसल हुआ यूं कि देर रात के वक्त एक शराबी ने सांसद छत्रपाल गंगवार को कॉल मिला दिया. कॉल पर शराबी युवक ने सांसद से शिकायत की कि भट्टी रात 10 बजे से पहले ही बंद हो गई और उसे शराब नहीं मिल पा रही है. यह बात सुन बरेली सांसद ने शराबी युवक को तंज कसते हुए कहा कि 'आपको शराब की जरुरत है...तो भिजवाता हूं मैं अभी दिल्ली से.' दोनों ने बीच और क्या-क्या बातचीत हुई, उसे आप ऊपर शेयर किए गए वीडियो में सुन सकते हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT