बुल्डोजर के जवाब में एके-47: अखिलेश के बयान पर केशव मौर्य का पलटवार

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमला करना…

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमला करना का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार, 14 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा. इनमें से अखिलेश के बुल्डोजर वाले बयान पर काफी चर्चा हुई जिसपर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए सबसे पहले जानते हैं कि अखिलेश ने अपने बयान में क्या कहा था?

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था, “सरकार को अपना चिह्न बुल्डोजर रख लेना चाहिए, इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि इनके पास बुल्डोजर है, जबकि सीएम आवास का नक्शा भी पास नहीं है.” इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि बुल्डोजर के स्टेयरिंग का डायरेक्शन बदल भी सकता है.

अखिलेश के इस बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?

आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को रायबरेली में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश के तंज पर तंज कसते हुए कहा,

“श्री अखिलेश यादव जी को अपनी पार्टी का चुनाव निशान बदलकर के एके-47 रख लेना चाहिए.”

अखिलेश ने योगी सरकार पर और क्या कहा?

योगी सरकार की बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “जो अधिकारी चुपचाप कानून को कागज पर घुमा रहे हैं उनकी लिस्ट एसपी ने बनाई है. वे ये नहीं सोचें कि वे बच जाएंगे. 90-100 साल से जो रह रहे हैं उनके भी घर पर बुल्डोजर चला दिया गया है. ये कहां का कानून है, कहां से आपने जानकारी हासिल कर ली. अधिकारी सरकार के इशारे पर 4-5 महीने और काम कर लें.”

सीएम योगी पर अखिलेश का पलटवार, कहा-‘BJP का जाना तय, इसलिए सरकार के मुखिया की भाषा बदली’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + seven =