कल्याण सिंह: फोन कॉल पर गिरी सरकार तो चली शह-मात की शातिर चाल
राजनीति में शह और मात का खेल नया नहीं है। सियासी जीवन में हर नेता यह खेल खेलता है। कोई इसका विजेता बनता है और…
ADVERTISEMENT

राजनीति में शह और मात का खेल नया नहीं है। सियासी जीवन में हर नेता यह खेल खेलता है। कोई इसका विजेता बनता है और तो किसी के हाथ लगती है हार। यूपी में विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी और अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी व मायावती के बीच फिलहाल शह और मात का खेल जारी है। नतीजे के लिए हमें अभी कुछ इंतजार करना है।









