UP MLC उपचुनाव: बीजेपी-सपा के प्रत्याशियों का नामांकन जातियों को अपने पाले में करने का खेल
यूपी में विधान परिषद के लिए निर्वाचित कोटे की 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख पर 3 नामांकन हुए. 11 अगस्त…
ADVERTISEMENT

यूपी में विधान परिषद के लिए निर्वाचित कोटे की 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख पर 3 नामांकन हुए. 11 अगस्त को इन दोनों सीटों के लिए चुनाव होगा. बीजेपी से धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान ने नामांकन किया, तो वहीं समाजवादी पार्टी से कीर्ति कोल ने नामांकन किया दाखिल किया. अगर देखा जाए तो ये दोनों सीटें बीजेपी की झोली में जाना तय है. ऐसे में बीजेपी जहां उत्साहित है, वहीं समाजवादी पार्टी ने जीत की कोई उम्मीद न होने पर भी ये तय कर दिया कि बीजेपी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन नहीं हो पाएगा.









