राजनीति

यूपी: BJP प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर आखिरी मंथन, भूपेंद्र चौधरी के नाम पर लग सकती है मुहर!

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन आखिरी दौर में है. बताया जा रहा है कि जाट नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी के नाम पर देर रात मुहर लग सकती है. जानकारी आ रही है कि भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) को दिल्ली से बुलावा आया है और वे रवाना भी हो चुके हैं. गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) समेत जो नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए रेस में थे उनमें भूपेंद्र चौधरी का भी नाम था.

चूंकि भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद के रहने वाले हैं. पार्टी के साथ-साथ संगठन में भी इनकी अच्छी पकड़ है. पार्टी को एक ऐसा प्रदेश अध्यक्ष चाहिए था जो सरकार और संगठन दोनों को साथ लेकर चल सके. साल 2024 के आम चुनाव में भाजपा कहीं से भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. ऐसे में वो जाट नेता को प्रदेश में पार्टी की कमान देकर उस हिस्से को काफी मजबूत करना चाहती है जहां उसकी इतनी पकड़ नहीं है.

भूपेंद्र चौधरी आजमगढ़ दौरा छोड़कर दिल्ली रवाना हो चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि भूपेंद्र चौधरी का संगठन में अच्छा अनुभव है. वे योगी सरकार 2.0 में पंचायती राज मंत्री हैं. माना जाता है कि किसान आंदोलन के बावजूद उन्होंने पश्चिमी यूपी में बीजेपी को जीत दिलाई थी. अब बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र चौधरी के जरिए यूपी के इस हिस्से में पकड़ और मजबूत बनाने के साथ शानदार जीत की उम्मीद कर रही है.

ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व 2024 में केशव मौर्य का उपयोग उत्तर प्रदेश के बाहर खासकर बिहार जैसे राज्य में भी करना चाहेगा, जहां इस बार कुर्मी, कोईरी, कुशवाहा जैसे वोटों को अपने पाले में करने की बीजेपी को बड़ी चुनौती होगी.

ये नाम भी थे प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में

भूपेंद्र चौधरी और केशव मौर्य के अलावा जो नाम चर्चा में थे उसमें हरीश द्विवेदी ब्राह्मण चेहरे के तौर पर देखे जा रहे थे. एक नाम श्रीकांत शर्मा का भी लिया जा रहा था. दलित चेहरा विद्यासागर सोनकर का नाम भी रेस में बताया जा रहा था.

आखिरी वक्त में कुछ भी हो सकता है

एक बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह बीजेपी है, आखिरी वक्त में किसका नाम सामने आ जाए दावे से कह पाना मुश्किल है. सुबह तक केशव प्रसाद मौर्य के नाम की चर्चा तेज थी. वजह था उनका ट्वीट जो कहीं न कहीं बड़े इशारे कर रहा था. वहीं शाम तक आते-आते भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुलाया गया. अब माना जा रहा है कि भूपेंद्र चौधरी के नाम पर फाइनल मुहर लग जाएगी.

UP में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर पेंच! केशव मौर्य या पश्चिम से कोई नाम, कौन है रेस में?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 18 =

यूपी की ये महिला अफसर पटक कर तोड़ देती हैं मोबाइल फोन! जानिए कौन हैं विनीता सिंह ‘मैं हूं अटल’ की शूटिंग करने लखनऊ पहुंचे पकंज त्रिपाठी, लग रहे बिल्कुल वाजपेयी जैसे इस वजह से सरकार ने यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, जानें लेटेस्ट अपडेट अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची