गोरखपुर: LED पर योगी के शपथ ग्रहण समारोह का होगा प्रसारण, चौराहों पर बजेंगे ढोल नगाड़े
योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह यूं तो 25 मार्च की शाम को लखनऊ में होगा, पर इस खास मौके पर सीएम सिटी यानी…
ADVERTISEMENT
योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह यूं तो 25 मार्च की शाम को लखनऊ में होगा, पर इस खास मौके पर सीएम सिटी यानी गोरखपुर भी पूरी तरह जश्न में डूबा रहेगा. शहर के सभी 70 वार्डों में LED लगाकर योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण किया जाएगा. ढोल नगाड़ों की धुन के बीच उत्सवी माहौल में मिठाइयां बांटी जाएंगी. मंदिरों में पूजा होगी तो घरों में योगी के नाम पर दीप जलेंगे.
बीजेपी इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुटी है. केंद्र से लेकर क्षेत्र स्तर तक के कार्यकर्ता लखनऊ में इस समारोह के साक्षी बनेंगे. समाजसेवी, लेखक, अधिवक्ता, चिकित्सक, साधु-संत आदि भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए महानगर के सभी वार्डों और ब्लॉक मुख्यालयों पर LED स्क्रीन लगाई जा रही हैं. सभी मंदिरों में पूजा-पाठ की भी तैयारियां चल रही हैं. रात में घरों में दीपक जलाकर योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की खुशियां मनाई जाएंगी.
वैसे पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र से करीब डेढ़ सौ कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ जाने की तैयारी में हैं. लखनऊ जाने वालों से अपनी गाड़ियों में पार्टी का झंडा लगाने को कहा गया है. सभी आने वालों के लिए आमंत्रण कार्ड की व्यवस्था रहेगी, जिसे जिला स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
संगठन के कार्यकताओं के अलावा हर विधायक के साथ उनके परिवार और समर्थक भी आएंगे. बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सभी जिलों से समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए समाजसेवियों, लेखक, साहित्यकार, प्रोफेशनल, इंजीनियर, अधिवक्ता, चिकित्सक, धार्मिक मठ-मंदिरों के साधु-संतों आदि की सूची बनाकर उन्हें आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है.
पार्टी ने शपथग्रहण में आने से पहले कार्यकर्ताओं से सुबह आठ से दस बजे तक मंदिरों में पूजा-पाठ करने को कहा है. इसके साथ ही प्रत्येक जिला के प्रमुख चौराहों और बाजारों में होर्डिंग लगाई जाएगी. बीजेपी कार्यालयों को झालरों से सजाया जाएगा.
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह का कहना है, “गोरखपुर मुख्यमंत्री का अपना शहर है. यहां शपथ ग्रहण के दिन उल्लास के माहौल में जश्न स्वाभाविक है. सभी वार्डों में, हर चौराहे पर उत्सव का वातावरण रहेगा. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ जनों को जिम्मेदारी दी गई है. इस ऐतिहासिक अवसर पर मंदिरों में पूजा होगी. शाम को घरों में दीपक जलाए जाएंगे. लोगों से अपने घरों की छतों पर बीजेपी का झंडा लगाने की अपील भी की जा रही है.”
ADVERTISEMENT
UP: नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए खास तैयारियां, जानिए हर बड़ी बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT