लेटेस्ट न्यूज़

मायावती फिलहाल किसी से क्यों नहीं कर रहीं गठबंधन? यहां जानिए BSP चीफ का पूरा ‘गेम प्लान’

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव और अगला…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव और अगला लोकसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ने का ऐलान किया. मायावती ने तस्वीर साफ करते हुए कहा कि फिलहाल के लिए उनकी पार्टी बसपा न नो NDA और न ही ‘INDIA‘ गठबंधन के साथ जाएगी. प्रदेश की चार बार सीएम रह चुकीं मायावती ने साफ कह दिया है कि बसपा के लिए गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता, इसलिए फेक न्यूज ना फैलाई जाए. मायावती के इस बयान के पीछे की गणित क्या है? इसे अब आप आगे खबर में तफ्सील से समझिए.

यह भी पढ़ें...