मुजफ्फरनगर ‘महापंचायत’ पर BJP MP वरुण गांधी- ‘किसान हमारे अपने, उनसे जुड़ने की जरूरत’
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हो रही ‘किसान महापंचायत’ के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि ‘हमें किसानों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हो रही ‘किसान महापंचायत’ के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि ‘हमें किसानों के साथ सम्मानजनक तरीके से जुड़ने की जरूरत है.’
Lakhs of farmers have gathered in protest today, in Muzaffarnagar. They are our own flesh and blood. We need to start re-engaging with them in a respectful manner: understand their pain, their point of view and work with them in reaching common ground. pic.twitter.com/ZIgg1CGZLn
— Varun Gandhi (@varungandhi80) September 5, 2021
पीलीभीत से सांसद वरुण ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ”मुजफ्फरनगर में आज लाखों किसान प्रोटेस्ट के लिए जुटे हैं. वे हमारे अपने मांस और खून हैं. हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से जुड़ने की शुरुआत करने की जरूरत है: उनके दर्द, उनके दृष्टिकोण को समझें.”
वरुण का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के खिलाफ 9 महीने से ज्यादा वक्त से चल रहा किसान आंदोलन लगातार जारी है. आंदोलन में शामिल किसान केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी मांग फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानूनी प्रावधान लाए जाने की भी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वरुण के ट्वीट पर जयंत चौधरी की आई प्रतिक्रिया
वरुण गांधी के ट्वीट पर सियासत भी शुरू हो चुकी है. दरअसल राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दो तस्वीरें ट्वीट कर कहा है, ”वरुण भाई जो कह रहे हैं उसकी सराहना करता हूं लेकिन उत्तर प्रदेश के खुर्जा से बीजेपी विधायक (विजेंद्र सिंह) क्या टिप्पणी कर रहे हैं, इसे देखिए!”
Appreciate what Varun bhai is saying but look at what BJP MLA from #Khurja, Uttar Pradesh is commenting!
Though deeper tests required, at the very least, Vijendra should get his eyesight tested! Or he could visit some villages in his constituency & repeat this absurd statement! pic.twitter.com/sfWRxEmBcy
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) September 5, 2021
जयंत ने अपने इस ट्वीट में जो दो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में विजेंद्र सिंह का यह कथित ट्वीट दिख रहा है- ”सॉरी वरुण जी, लेकिन अभी भी आपको किसानों और ऐंटी नेशनल तत्वों के बीच अंतर रखने की जरूरत है.” हालांकि विजेंद्र सिंह की ट्विटर टाइमलाइन पर अभी ऐसा कोई ट्वीट नहीं दिख रहा, ऐसे में यूपी तक इस ट्वीट की पुष्टि नहीं करता.
ADVERTISEMENT
अब फिर से आते हैं जयंत चौधरी की बात पर. उन्होंने यह भी लिखा है, ”विजेंद्र को कम से कम अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए! या वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के कुछ गांवों में जाकर इस बेतुके बयान को दोहरा सकते हैं!”
चुनाव नहीं लड़ेंगे, देश बचाने के लिए 3 कानूनों से अलग मोर्चे पर भी होगी लड़ाई: राकेश टिकैत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT