Agra Nagar Nigam Chunav: आगरा मेयर सीट हुई आरक्षित, धनकुबेर नवीन जैन अब नहीं लड़ पाएंगे
UP Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर अनंतिम आरक्षण का ऐलान कर दिया गया है. आगरा नगर निगम की सीट इस बार…
ADVERTISEMENT
UP Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर अनंतिम आरक्षण का ऐलान कर दिया गया है. आगरा नगर निगम की सीट इस बार अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित कर दी गई है. इसका साफ मतलब यह है कि आगरा के ‘धनकुबेर’ मेयर नवीन जैन इस बार चुनाव में ताल नहीं ठोक पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि 2017 के नगर निगम चुनाव में आगरा मेयर की सीट अनारक्षित थी, तब नवीन जैन ने बीजेपी कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ा था.
आपको बता दें कि 2017 में नवीन जैन ने महापौर का चुनाव 74000 वोटों से जीता था और उन्हें कुल 217881 वोट मिले थे. 2017 के चुनाव में दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दिगंबर सिंह ढाकरे रहे थे, जिन्हें 143559 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राहुल चतुर्वेदी तीसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें 49788 वोट मिले थे.
मेयर चुनाव में ही किया था 400 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
भाजपा की सियासत के गलियारों से लेकर लखनऊ दिल्ली के दरबारों तक नवीन जैन एक जाना पहचाना नाम हैं. नवीन जैन की गिनती आगरा में बड़े कारोबारियों में होती है और उन्होंने लगभग 400 करोड़ की संपत्ति होने का खुलासा महापौर चुनाव में किया था. उस समयवह निगम चुनाव लड़ने वालों के बीच यह सर्वाधिक संपत्ति वाले प्रत्याशी थे. ऐसा माना जा रहा था कि इस बार फिर वह मेयर टिकट की रेस में थे, लेकिन सीट पर आरक्षण ही बदल गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हालांकि आपको बता दें कि ये अनंतिम आरक्षण सूची है. इसपर आपत्तियां मांगी गई हैं. 6 अप्रैल शाम 6 बजे तक आरक्षण को लेकर आपत्तियां मंगाई जाएंगी. इसके बाद उन आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम आरक्षण सूची जारी की जाएगी.
आगरा जिले में 13 निकायों पर चुनाव होना है
– नगर निगम 01 (आगरा).
– नगर पालिका परिषद 05 (अछनेरा, एत्मादपुर, शमसाबाद, फतेहपुर सीकरी और बाह)
– नगर पंचायत 07 (पिनाहट, जगनेर, फतेहाबाद, किरावली, दयालबाग, खेरागढ़ और स्वामी बाग).
ADVERTISEMENT
नगर पंचायत जगनेर, दयालबाग, खेरागढ़ और स्वामी बाग को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. पिनाहट को अनुसूचित जाति महिला, फतेहाबाद को महिला और किरावली को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है. नगर पालिका परिषद में अछनेरा को अनुसूचित जाति महिला, बाह को सामान्य, एत्मादपुर, शमशाबाद और फतेहपुर सीकरी को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT