UP चुनाव 2022: सर्वे में फिर बनती दिख रही BJP की सरकार, जानिए कहां खड़ा विपक्ष
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक सवाल बार-बार उठ रहा है कि बाजी आखिर किसके हाथ लगेगी. इस बीच…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक सवाल बार-बार उठ रहा है कि बाजी आखिर किसके हाथ लगेगी. इस बीच ABP न्यूज C-Voter के सर्वे से इस चुनाव को लेकर एक अनुमान सामने आया है.
सर्वे से संकेत मिल रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बन सकती है, हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन के मुकाबले पार्टी की सीटें कम हो सकती हैं.
इस सर्वे रिपोर्ट को महज एक चुनावी अनुमान के तौर पर देखा जा सकता है, जिसके चुनावी नतीजे में बदलने के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
विपक्षी दलों की बात करें तो सर्वे के हिसाब से उनमें सबसे मजबूत स्थिति समाजवादी पार्टी (एसपी) की दिख रही है, लेकिन वो अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नजर नहीं आ रही. सर्वे के आंकड़ों में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस की स्थिति काफी खराब दिख रही है.
यह भी पढ़ें...
चलिए, अब सर्वे के आंकड़ों पर एक नजर दौड़ा लेते हैं:
किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
-
बीजेपी+ : 241-249
एसपी+ : 130-138
बीएसपी :15-19
कांग्रेस : 3-7
अन्य : 0-4
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. ऐसे में यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 202 सीटों की जरूरत होगी.
किसे कितना वोट शेयर मिल सकता है?
-
बीजेपी+ : 41%
-
एसपी+ : 32%
-
बीएसपी : 15%
-
कांग्रेस : 6%
-
अन्य : 6%
क्या थे 2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे?
उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 312, बीएसपी को 19, एसपी को 47 और कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली थी. यह स्थिति तब थी जब एसपी और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था.
इस चुनाव में बीजेपी ने 384, बीएसपी ने 403, एसपी ने 311 और कांग्रेस ने 114 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
लखीमपुर खीरी हिंसा: 2022 के चुनाव में बढ़ सकती है BJP की मुश्किल, समझिए 42 सीटों का गणित