ओपिनियन पोल: जानिए यूपी चुनाव में किस पार्टी को मिल रही कितनी सीट, कौन बना रहा सरकार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि इस चुनाव में आखिर बाजी किसके हाथ लगेगी. इस बीच राज्य की सियासी नब्ज को टटोलने को लिए कई तरह के सर्वे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब जी न्यूज पर एक ओपिनियन पोल ‘जनता का मूड’ प्रसारित हुआ है, जिसे डिजाइन बॉक्स्ड ने किया है. हम यहां आपको इस ओपिनियन पोल के कुछ प्रमुख आंकड़े बताने जा रहे हैं.

जी न्यूज के मुताबिक,

  • यह ओपिनियन पोल 10 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 के बीच किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 4 फीसदी है.

  • इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों की राय ली गई है.

  • ADVERTISEMENT

    सर्वे के इन आंकड़ों को महज एक संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी जरूरी नहीं है कि चुनावी नतीजों में इन आंकड़ों की झलक दिखे ही दिखे.

    इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर BJP की सरकार बनती नजर आ रही है. इसमें BJP के लिए 245 से 267 सीटों का अनुमान जताया गया है. वहीं, समाजवादी पार्टी 2017 के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन तो करती दिख रही है, लेकिन वह ओपिनियन पोल में BJP से काफी पीछे नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी को 125 से 148 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

    ओपिनियन पोल में बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस की हालत काफी खस्ता नजर आ रही है. इसमें BSP को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

    ADVERTISEMENT

    अबतक के सारे ओपिनियन पोल में BJP गठबंधन को दिख रही है बढ़त

    आपको बता दें कि जी न्यूज के अलावा पिछले दिनों दूसरे न्यूज चैनल भी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ओपिनियन के आंकड़े जारी कर चुके हैं. सारे लीडिंग ओपिनियन पोल BJP गठबंधन को यूपी में बढ़त दिखा रहे हैं.

    सोमवार, 17 जनवरी को रिपब्‍लिक भारत P-MARQ के ओपिनियन पोल के आंकड़े सामने आए थे. इसके मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 252-272, एसपी गठबंधन को 111-131, बीएसपी को 8-16, कांग्रेस को 3-9 सीटें मिलने का अनुमान है.

    सोमवार को ही जारी India Tv के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 230 से 235 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एसपी गठबंधन को 160 से 165 सीटें, बीएसपी को 2 से 5 सीटें , कांग्रेस को 3 से 7 सीटें और अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

    हालांकि इन सारे ओपिनियन पोल के बीच समाजवादी पार्टी, BSP और कांग्रेस, तीनों का ही दावा है कि उनकी सरकार यूपी में बनने जा रही है. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि आने वाले दिनों में यूपी के राजनीतिक दल आपने चुनावी कैंपेन को ऐसी कौन सी धार देते हैं, जिससे वे अपने विरोधी दल को परास्त कर सकें.

    बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 7 फेज में वोटिंग होगी. इस चुनाव के वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

    सर्वे: UP चुनाव के लिए बढ़ रहीं BJP की मुश्किलें? जानिए क्या कहते हैं ताजा आंकड़े

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT