यूपी निकाय चुनाव: देवरिया में प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ टाई, फिर ऐसे हुआ हार जीत का फैसला
UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा ने जहां जबरदस्त जीत हासिल की है. वहीं विपक्ष को करारी शिकस्त मिली है. मेयर…
ADVERTISEMENT
UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा ने जहां जबरदस्त जीत हासिल की है. वहीं विपक्ष को करारी शिकस्त मिली है. मेयर चुनाव में तो विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया. वहीं उत्तर प्रदेश के जालौन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला टाई हो गया. देवरिया जिले के रामपुर कारखाना नगर पंचायत के जलकल वार्ड नम्बर सात में काउंटिंग के बाद सभासद के आप और सुभासपा दोनों प्रत्याशियों को बराबर 188-188 मत मिला. इसके बाद दोनों प्रत्याशियों के बीच हार जीत का फैसला लॉटरी सिस्टम के जरीए निकाला गया.
मुकाबला हुआ टाई
गौरतलब है की देवरिया जनपद में आप पार्टी के तीन सभासदों ने जीत दर्ज की है. देवरिया नगरपालिका के वार्ड नम्बर 21 से जावेद आलम और रामपुर कारखाना नगर पंचायत वार्ड नम्बर 4 से सेराज और वार्ड नम्बर 7 से शाहनवाज उर्फ लड्डन ने जीत दर्ज किया है. अग्रसेन इंटर कालेज में रामपुर कारखाना नगर पंचायत के वार्ड मेम्बर की गिनती चल रही थी. जब मतपत्रों की काउंटिंग पूरी हुई तो आप के शाहनवाज और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बैरिस्टर राजभर दोनों को 188-188 बराबर मत मिले. इसके बाद निर्णय लिया गया कि लॉटरी सिस्टम से निर्णय किया जाए. इसके बाद नगर पंचायत में तैनात सफाईकर्मी से एक बॉक्स में दोनों प्रत्याशियों के नाम से पर्चा डाला गया. जिसके बाद वहां मौजूद सफाईकर्मी ने एक नाम निकाला जो शाहनवाज उर्फ लड्डन का था.
इस तरह आप पार्टी के सभासद प्रत्याशी की जीत हुई और सुभासपा प्रत्याशी बैरिस्टर राजभर की हार हुई. आपको बता दें कि 962 मत में 518 मत पोल हुआ था. यहां सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें शाहनवाज और बैरिस्टर 188-188,भाजपा के श्रीराम को 55, बसपा से अशोक गुप्ता को 38, सपा से जमशेद आलम को 27, शकील (निर्दल) को 8,अमन सिंह (निर्दल) 7 मत मिला है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT