UP MLC Election: जानिए पांच सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी और सपा में से किसने मारी बाजी
UP MLC Election Results 2023: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक सीट के चुनावी परिणाम आ गए हैं. आपको बता दें कि…
ADVERTISEMENT
UP MLC Election Results 2023: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक सीट के चुनावी परिणाम आ गए हैं. आपको बता दें कि 5 एमएलसी सीटों (UP MLC Election 2023) पर हुए इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत दर्ज की है तो वहीं एक बार फिर अखिलेश यादव (Akhilesh Yada) और उनकी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
आपको बता दें कि 5 सीटों में से 4 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है तो वहीं समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है. इसी के साथ 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. भाजपा की 5 में से 4 सीटों पर जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी भाजपा उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी है. इन चुनावी परिणामों के बाद जहां भाजपा खेमे में जश्न बन रहा है तो वहीं समाजवादी पार्टी के खेमों में सन्नाटा पसरा है.
इन सीटों पर भाजपा ने दर्ज की जीत
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि बरेली-मुरादाबाद, गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट और उन्नाव-कानपुर सीट से भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है. इसी के साथ झांसी-इलाहाबाद सीट से भी भाजपा ने जीत हासिल की है तो वहीं कानपुर शिक्षक खंड सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
बरेली-मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार जयपाल सिंह व्यस्त ने सपा उम्मीदवार को भारी मतों से हराया तो वहीं उन्नाव-कानपुर स्नातक सीट से भी अरुण पाठक ने बड़ी जीत हासिल की है. इसी के साथ झांसी-इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल तिवारी ने जीत दर्ज की है. गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से भी भाजपा के देवेंद्र सिंह विजयी ने जीत हासिल की है.
कानपुर शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव के नतीजे भाजपा और सपा, दोनों के लिए चौकाने वाले रहे हैं. यहां निर्दलीय उम्मीदवार राज बहादुर चंदेल ने जीत हासिल की है. बता दें कि बीते 30 जनवरी को एमएलसी की 5 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इन चुनावों में भाजपा और सपा में टक्कर मानी जा रही है. सपा ने इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन सपा एमएलसी सीटों पर अपना खाता भी नहीं खोल पाई.
ADVERTISEMENT
MLC Election: BJP की जीत पर आया केशव मौर्य का बयान, बोले- सपा बनेगी समाप्तवादी पार्टी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT