यूपी के मंत्री नंदी ने डिंपल यादव को लेकर कही ऐसी बात जो अखिलेश को चुभ जाएगी!

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विपक्षी राजनीतिक दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है और तथाकथित गठबंधन को लोग भी अब ठगबंधन कह रहे हैं.

नंदी ने सीएम नीतीश को लिया निशाने पर

वहीं जनसंख्या नियंत्रण पर विधानसभा के अंदर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान पर हमला करते हुए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा, “उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है.” कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि ‘हालांकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान पर खेद जताते हुए इसके लिए माफी मांगी है. लेकिन अगर नीतीश कुमार सुसाइड भी कर लें तो सभ्य समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.’

उन्होंने कहा है कि ‘बिहार विधानसभा का वह सबसे काला दिन है जिस दिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर इस तरह की अभद्र टिप्पणी की थी.’

अखिलेश भी विवादित बयानबाजी करते हैं: नंदी

नंदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा है कि ‘वह भी अक्सर इसी तरह की विवादित बयान बाजी करते हैं. उनकी ही पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी भगवान श्री राम को लेकर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. विपक्षी यह सोचते हैं कि ऐसी बयान बाजी करने से उनका वोट बैंक बढ़ जाएगा. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन हिंदुस्तान की तरक्की और को प्यार करने वाली जनता के साथ है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने अखिलेश यादव को एक बार फिर से ‘टोंटी चोरी करने वाला, वैक्सीन का विरोध करने वाला और विधायकों को गाड़ी देकर वापस लेने वाला’ नेता बताया है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव क्या करते हैं इस पर मुझे प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है.

अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान का समर्थन करने पर नंदी ने कहा कि ‘इसे कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि.’ उन्होंने कहा है कि ‘भारतीय नारी का जिन्होंने अपमान किया उनका समर्थन करने से पहले डिंपल यादव को सौ बार सोचना चाहिए. इससे साफ जाहिर होता है कि अखिलेश यादव जितने नासमझ हैं, उससे कहीं ज्यादा उनकी पत्नी डिंपल यादव भी नासमझ हैं.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT