पिता-पुत्र तो कहीं चचेरे भाई, विधानमंडल सत्र के दौरान एक ही परिवार के सदस्य दिखेंगे साथ
राजनीतिक दल परिवारवाद से दूर रहने के बात भले ही करें, पर हर चुनाव में इसकी कुछ झलक मिल जाती है. यूपी में विधानपरिषद के…
ADVERTISEMENT
राजनीतिक दल परिवारवाद से दूर रहने के बात भले ही करें, पर हर चुनाव में इसकी कुछ झलक मिल जाती है. यूपी में विधानपरिषद के लिए हुए 36 सीटों के चुनाव में जीते कुछ चेहरे ऐसे हैं जो न सिर्फ एक दूसरे से पूरी तरह जुड़े हैं, बल्कि परिवार में भी शामिल हैं. अब विधानमंडल के सत्र के दौरान विधानभवन में ये चेहरे एक साथ नजर आएंगे.
पिता-पुत्र विधान परिषद में पहुंचे
यूपी में विधानपरिषद के चुनाव से ऐन पहले एमएलसी यशवंत सिंह को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया. वजह थी कि यशवंत सिंह आजमगढ़ सीट पर बीजेपी के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ अपने बेटे विक्रांत सिंह को चुनाव में मदद कर रहे थे.
विक्रांत सिंह बीजेपी से टिकट मांग रहे थे और उनके अनुसार उन्होंने पार्टी के ही संकेतों पर चुनाव की तैयारी भी कर ली थी, पर पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया. वह बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत हासिल की.
अब बीजेपी के एमएलसी यशवंत सिंह और उनके बेटे निर्दलीय एमएलसी एक साथ एक ही सदन (विधान परिषद) में बैठेंगे. यशवंत सिंह 2018 में विधान परिषद सदस्य चुने गए थे. अब दोनों विधानपरिषद में साथ बैठेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वैसे सूत्र तो ये भी बताते हैं कि जल्द ही यशवंत सिंह का निष्कासन भी वापस हो सकता है. ऐसे में फिर पिता-पुत्र एक पार्टी से साथ एक सदन में होंगे. विक्रांत सिंह ने अपनी जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में आस्था जतायी थी तो यशवंत सिंह ने भी ये कहा था कि निष्कासन पर किसी ने उनको सपंर्क नहीं किया.
अलग-अलग सदनों में चचेरे भाई
इस बार यूपी में विधानमंडल का सत्र एक चचेरे भाइयों के लिए भी खास होगा. राजा भैया हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक बने हैं तो वहीं उनके चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल जी’ उनकी पार्टी जनसत्ता दल से विधानपरिषद पहुंचे हैं. हमेशा लखनऊ से लेकर कुंडा तक साथ दिखने वाले राजा भैया और अक्षय प्रताप भी एक साथ दिखेंगे.
ADVERTISEMENT
वहीं एक परिवार की टीम में द्विवेदी परिवार भी शामिल हो गया है. मेजर सुनिल दत्त द्विवेदी फर्रुखाबाद सदर सीट से बीजेपी के विधायक हैं. सुनिल दत्त बीजेपी के कद्दावर नेता रहे स्व.ब्रह्मदत्त द्विवेदी के बेटे हैं जिनकी हत्या 1997 में हुई थी. सियासी हलकों में इसको लेकर भूचाल मचा था.
सुनिल दत्त द्विवेदी के सगे चाचा डॉ. हरिदत्त द्विवेदी के बेटे भारतीय जनता युवा मोर्चा यूपी के अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को इस बार बीजेपी ने एटा-फर्रुखाबाद सीट से एमएलसी के लिए टिकट दिया था. प्रांशु दत्त ने जीत हासिल कर विधान परिषद जाने का रास्ता तय किया. अब विधानमंडल के सत्र में दोनों भाई साथ-साथ विधान भवन पहुंचेंगे.
अंसारी परिवार और आजम परिवार
इधर विधानमंडल के सत्र में एक ही सदन (विधानसभा) में अंसारी परिवार को दूसरी पीढ़ी के दो सदस्य अब्बास अंसारी और सुहैब अंसारी ‘मुन्नु अंसारी’ साथ बैठेंगे. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मऊ से तो मुन्नु अंसारी मोहम्मदाबाद से विधायक हैं.
अगर आजम खान को आने वाले दिनों में जमानत मिल जाती है तो पिता-पुत्र की जोड़ी भी विधानसभा में दिखेगी. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों विधायक चुने गए हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी MLC चुनाव: दलित-मुस्लिम का पत्ता साफ, 50 फीसदी सीटों पर राजपूत बिरादरी का कब्जा
ADVERTISEMENT