संकल्प यात्रा निकाल संजय निषाद ने बीजेपी से मांग लीं 100 सीटें, कहा 160 सीटों पर हमारा असर
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने संकल्प यात्रा शुरू की है.…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने संकल्प यात्रा शुरू की है. संजय निषाद ने यूपी तक से बातचीत में दावा किया है कि पूर्वी और मध्य यूपी की लगभग 160 विधानसभा सीटों में निषाद समुदाय के वोट निर्णायक होंगे. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी से 100 से ज्यादा सीटों की मांग करेंगे. निषाद के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.









