UP चुनाव: आज गाजियाबाद में योगी, CM के रोड शो के चलते किया गया रूट डायवर्जन, जानें

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 25 दिसंबर को गाजियाबाद दौरे पर आएंगे. बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘जन विश्वास यात्रा’ शनिवार को गाजियाबाद होकर निकलेगी. गाजियाबाद की सभी विधानसभा सीटों पर निशाना साधने के लिए खुद सीएम योगी रोड शो में हिस्सा लेंगे.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि जन विश्वास यात्रा में 2 किलोमीटर का एक रोड शो रखा गया है. इस रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम 5:00 बजे शामिल होंगे. कालका गढ़ी चौक से यह रोड शो दूधेश्वर नाथ मंदिर तक जाएगा, जहां पर संत समाज भी इस यात्रा का स्वागत करेगा. इसके लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है.

सीएम योगी लखनऊ में टेबलेट-स्मार्टफोन भी बाटेंगे

आपको बता दें कि गाजियाबाद आने से पहले शनिवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक सीएम योगी पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर इकाना स्टेडियम में प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए ‘1 करोड़ निःशुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान’ का भी शुभारंभ करेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी की ‘जन विश्वास यात्रा’ के चलते किया गया रूट डायवर्जन

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित ‘जन विश्वास यात्रा’ के चलते गाजियाबाद में वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा. आपको बता दें कि ट्रैफिक डायवर्जन दो चरणों में लागू किया गया है.

क्या है सुबह 7 बजे से डायवर्जन व्यवस्था?

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मोहीउद्दीनपुर से मोदीनगर में किसी प्रकार का यातायात नहीं आयेगा. वाहन मोहीउद्दीनपुर से खरखौदा रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.

ADVERTISEMENT

क्या होगी दोपहर 3 बजे के बाद डायवर्जन व्यवस्था?

  • लालकुआं से सभी प्रकार के वाहन साजन मोड से घंटाघर की तरफ न आकर साजन मोड से लोहा मंडी से हापुड़ चुंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.

  • साजन मोड़ से घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

  • ADVERTISEMENT

  • होली चाईल्ड से कालका गढ़ी की ओर सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • पुराना बस अड्डा से कोई भी वाहन कालका गढ़ी, चौधरी मोड़ की ओर नहीं जा सकेगा.

  • हापुड तिराहा और पटेलनगर पुल चढाव से किसी भी प्रकार का वाहन घंटाघर की ओर नहीं जा सकेगा.

  • जल निगम टी-पॉइंट से कोई भी वाहन मेरठ तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा.

  • करहेड़ा कट से मेरठ तिराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं आएगा. वाहन करहेडा कट से नागद्वार होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

  • जन विश्वास यात्रा के घूकना मोड़ से पुराने बस अड्डे की तरफ जाने के बाद मोहननगर से आने वाला ट्रैफिक मेरठ तिराहा से मेरठ रोड एएलटी होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

  • जन विश्वास यात्रा के घंटाघर से हापुड़ तिराहा की ओर जाने के दौरान हापुड़ चुंगी से हापुड़ तिराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा.

  • बसंत सिनेमा की तरफ से मालीवाड़ा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा.

  • पुलिस चौकी गोशाला की तरफ से दूधेश्वरनाथ, हापुड़ तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

  • बागपत की तरफ आने वाले सभी वाहन लोनी तिराहा की ओर न जाकर पुस्ता मोड़ से दिल्ली की तरफ से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

  • जन विश्वास यात्रा के पुस्ता मोड़ से लोनी तिराहा की ओर जाने के दौरान लोनी तिराहा से भोपुरा की ओर सभी प्रकार का यातायात भोपुरा की ओर नहीं जा सकेगा. वाहनों को लोनी बॉर्डर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

  • कार्यक्रम आगे बढ़ने पर यह होगा परिवर्तन

    अगर ‘जन विश्वास यात्रा’ रात 10 बजे के बाद भी जारी रहती है तो नो-एंट्री के प्रतिबंध यात्रा सम्पन्न तक लागू रहेंगे.

    (रामकिंकर के इनपुट्स के साथ)

    CM योगी बोले- ‘समाजवादी पार्टी नंबर 4 पर न चली जाए’, जानिए फोन टैपिंग के आरोप पर क्या कहा

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT