राजा-राजा-राजा करेजा में समाजा...इस सुपरहिट भोजपुरी गाने के सिंगर राधेश्याम रसिया कौन हैं?
भोजपुरी इंडस्ट्री में कई गानें आए और गए. लेकिन कुछ गाने ऐसे हैं जो आज भी लोगों को जोश से भर देते हैं. ऐसा ही एक सुपरहिट भोजपुरी गाना है राजा-राजा-राजा करेजा में समाजा' जो आज भी किसी ना किसी शादी फंक्शन में बारात के दौरान सुनने को मिल जाता है.
ADVERTISEMENT

Who is Famous Bhojpuri Singer Radhe Shyam Rasiya: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई गानें आए और गए. लेकिन कुछ गाने ऐसे हैं जो आज भी लोगों को जोश से भर देते हैं. ऐसा ही एक सुपरहिट भोजपुरी गाना है राजा-राजा-राजा करेजा में समाजा' जो आज भी किसी ना किसी शादी फंक्शन में बारात के दौरान सुनने को मिल जाता है. इस गाने को यूट्यूब पर 48 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं और आज भी भोजपुरी गाने सुनने वाले इसे पसंद करते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि इस भोजपुरी इंडस्ट्री को ये सुपरहिट ट्रैक देने वाले सिंगर राधेश्याम रसिया कौन हैं. अगर नहीं तो इस खबर में आप उन्हें जान जाएंगे.
राधेश्याम रसिया एक समय में भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर थे. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने दिए हैं जिनकी आज भी चर्चा होती है. लेकिन वह कुछ सालों से वह लाइमलाइट से दूर हैं. जब उनसे पूछा गया कि 'आप काफी दुबले हो चुकें हैं.' इसपर उन्होंने कहा कि 'लोगों को मेरे वजन से मतलब है या मेरी गायिकी से? शरीर है मशीन तो नहीं है डॉक्टर लोग किस लिए बैठे हैं'.
बता दें कि एक ऐसा समय था जब राधेश्याम रसिया ने भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरहिट ट्रैक्स की लाइन लगा दी थी. उन्होंने एक साथ भोजपुरी निर्गुण से लेकर सैड सॉन्ग और भक्ति गीत गाए हैं. एक दौर में यह भी कहा जाता था कि रसिया के गानों की गरमाहट के कारण बारात में गोलियां चल जाती थीं. फिहलाल वह पहले से बहुत कमजोर और पतले हो गए हैं और अपना अधिकतर समय पैतृक गांव बिहार में बिताते हैं.