कुंडा: राजा भैया की सीट पर फर्जी वोटिंग, बूथ कैप्चरिंग का आरोप, SP की चुनाव आयोग से शिकायत
यूपी विधानसभा चुनावों में पांचवें चरण की वोटिंग चल रही है. इन जिलों में प्रतापगढ़ की विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. इस बीच प्रतापगढ़ की…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनावों में पांचवें चरण की वोटिंग चल रही है. इन जिलों में प्रतापगढ़ की विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. इस बीच प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर मतदान को लेकर कई तरह की अनियमितताओं की शिकायत सामने आई है. आपको बता दें कि इस सीट पर राजा भैया चुनाव लड़ रहे हैं और समाजवादी पार्टी ने उनके खिलाफ गुलशन यादव को उतारा है.
अब समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल कुंडा विधान सभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग करा रही है. एसपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं.
पार्टी ने इस संबंध में चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है. एसपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा कुंडा-246 के बूथ संख्या 367, 368 पर जनसत्ता दल के कार्यकर्ता बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं और मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं.
मामले में डीएम ने दी सफाई
समाजवादी पार्टी की ओर से लगाए आरोपों पर प्रतापगढ़ डीएम की सफाई सामने आई है. डीएम ने ट्वीट कर कहा, “सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष एवं Quick Response Team (QRT) द्वारा सम्बंधित क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण एवं निरिक्षण किया जा रहा है. शिकायत तथ्यहीन पाई गई. प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान हेतु प्रतिबद्ध है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट,थानाध्यक्ष एवं Quick Response Team (QRT) द्वारा सम्बंधित क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण एवं निरिक्षण किया जा रहा है| शिकायत तथ्यहीन पायी गयी। प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान हेतु प्रतिबद्ध है।
— DM Pratapgarh (@dmpratapgarh) February 27, 2022
एसपी की तरफ से बताया गया है कि प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद, समसपुर, साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता, परसीपुर, भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती, बनेमाउ, सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर, समेत अन्य ग्रामसभाओं में जनसत्तादल के दबंगो द्वारा बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग कराई जा रही है.
कुंडा: राजा भैया ने डाला वोट पर ‘असली दावा’ तो बेटियों और भतीजे ‘छोटे उस्ताद’ ने किया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT