लेटेस्ट न्यूज़

गोंडा पुलिस के एनकाउंटर में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भूरे पासी, 48 केस थे दर्ज, कौन था ये?

यूपी तक

UP News: गोंडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एनकाउंटर में सोनू उर्फ भूरे पासी को ढेर कर दिया है. इसके खिलाफ 1 लाख का इनाम था. जानिए कौन था ये शातिर बदमाश?

ADVERTISEMENT

Gonda, Gonda news, Gonda police, Gonda crime news, Sonu alias Bhure Pasi  encounter, who is Sonu Bhure Pasi, up news, up crime, encounter, encounter in up, गोंडा, गोंडा पुलिस, गोंडा न्यूज, यूपी न्यूज
UP News
social share

UP News: गोंडा पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भूरे पासी का एनकाउंटर कर दिया है. इस एनकाउंटर में एसएचओ भी बाल-बाल बचे हैं. दरअसल मुखबिर की सूचना पर गोंडा पुलिस ने बदमाश को घेर लिया. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायर किया और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. तभी पुलिस की गोली से 1 लाख का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भूरे पासी मारा गया.

यह भी पढ़ें...