शामली: योगी सरकार के मंत्री सुरेश राणा 40 बूथों पर चाहते थे पुनर्मतदान, जानें इसकी वजह

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में सोमवार, 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है. इससे पहले 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग संपन्न हुई थी, जिनमें 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. पहले चरण में शामली में हुए मतदान के लिए योगी सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा की एक आपत्ति भी सामने आई है.

असल में सुरेश राणा ने शामली जिले की थानाभवन सीट के 40 बूथों पर पुनर्मतदान की याचिका दी थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुरेश राणा ने इन बूथों पर वोटिंग के दौरान अनियमितता का आरोप लगाया था. हालांकि उनके इन आरोपों में चुनाव आयोग को दम नहीं दिखा.

शामली जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए लिखा है कि थानाभवन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री गन्ना सुरेश राणा 40 बूथों पर दोबारा मतदान की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक पूरे जनपद में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ है. ऐसे में पुनर्मतदान की न तो कोई गुंजाइश है और न ही जरूरत.

यूपी चुनाव: क्या पहले दो फेज में होगा बीजेपी को नुकसान? जानिए स्वतंत्र देव सिंह का जवाब

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT