UP: फिर से योगी सरकार के लिए गुजरात से आ रही मदद, जानें 2022 के चुनाव के लिए BJP का प्लान
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई भी खतरा नहीं लेना चाहती. वैसे तो युपी में सभी दलों ने तैयारी शुरू कर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई भी खतरा नहीं लेना चाहती. वैसे तो युपी में सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. अलग-अलग पार्टियों से जुड़े लोग मतदाताओं को मनाने के प्रयास कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने यूपी का रण जीतने के लिए नेताओं का एक खास जत्था यहां लगाया है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से करीब 165 बीजेपी के नेता और पदाधिकारी को चुनाव प्रचार के लिए यूपी भेजा जाएगा. इन नेताओं के पहले जत्थे के रूप में बीजेपी के गुजरात के विधायक, पदाधिकारी और संगठन के कई अहम लोग अहमदाबाद से यूपी के लिए रवाना भी हो गए हैं.
ये सभी नेता यहां मैराथन मीटिंग कर यूपी में बीजेपी के संगठन और खास कर पन्ना समिति कैसे बनाना और पन्ना प्रमुख के जरिए मतदाता को कैसे वोटिंग बूथ तक लाना है, इसे लेकर रणनीति बनाएंगे. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2022 में होने की संभावना है. इसलिए पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को खुश करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव में गुजरात बीजेपी के नेताओं को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 71 सीटों की जिम्मेदारी गुजरात के नेताओं को सौंपी गई है. यूपी जा रहे गुजरात बीजेपी के नेता भूषण भट्ट का कहना है कि ‘मोदी जी और योगी जी ने जनता के लिए विकास के काम किए हैं. इसके बारे में जनता को बताने के साथ ही यूपी के नेताओं के साथ रह कर उन्हें जिताना यही हमारा मकसद रहेगा.’
गुजरात बीजेपी के पूर्व महासचिव केसी पटेल, शब्दशरण ब्रह्मभट्ट, उपाध्यक्ष जनक बगदाणा को यूपी में खास जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री रमनलाल वोरा, राज्यसभा सांसद राम मोकरिया और ओबीसी मोर्चा के महासचिव मयंक नायक भी चुनाव प्रचार और संगठन करने के काम के लिए यूपी जाएंगे. ये सभी नेता 16 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए चुनाव जीतना बेहद जरूरी है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए मैदान में उतरी है. गुजरात के 165 कार्यकर्ताओं को यूपी की जिम्मेदारी मिली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT