हरिशंकर तिवारी का होने जा रहा एनकाउंटर…ये सुन 5000 की भीड़ ने घेर लिया थाना, ये था जलवा!
Hari shankar Tiwari News: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार की शाम 90 वर्ष की उम्र में गोरखपुर में निधन…
ADVERTISEMENT

Hari shankar Tiwari News: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार की शाम 90 वर्ष की उम्र में गोरखपुर में निधन हो गया. तिवारी के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री ने गोरखपुर स्थित अपने आवास पर आज शाम अंतिम सांस ली. गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के टांडा गांव निवासी तिवारी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे. आज तिवारी बेशक इस दुनिया में न हों, लेकिन उनके चर्चे और किस्से अभी भी फिजाओं में तैर रहे हैं. आपको बता दें कि हरिशंकर तिवारी का अपने दौर में कुछ ऐसा जलवा था कि उनके लिए एक झटके में हजारों लोग इकट्ठा हो जाते थे. आज हम इसी से जुड़ा एक किस्सा आपको सुनाएंगे.









