लेटेस्ट न्यूज़

खाओ अपनी बीबी की कसम…सीएम योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सपा MLA फहीम इरफान से विधानसभा में ऐसा क्यों बोला?

कुमार अभिषेक

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में भाजपा-सपा के बीच खूब सियासी संग्राम देखने को मिल रहा है.

ADVERTISEMENT

Swatantra Dev Singh, Faheem Irfan, UP Vidhan sabha, UP NEWS, UP Politics, up viral, स्वतंत्र देव सिंह, योगी सरकार, सीएम योगी, यूपी विधानसभा
UP Vidhan sabha
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस दौरान सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच खूब सियासी जंग देखने को मिल रही है. विधानसभा में जमकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. इसी बीच योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान आमने-सामने आ गए. 

स्वतंत्र देव-सपा MLA फहीम इरफान आमने-सामने

यूपी विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जोरदार बहस देखने को मिली. सदन में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान आमने-सामने आ गए. जैसे ही सपा विधायक ने मंत्री के विभाग में काम ना होने का आरोप लगाया, वैसे ही स्वतंत्र देव नाराज हो गए और अपनी सीट पर खड़े होकर बोले- अगर ऐसा है तो खाओ अपनी बीवी की कसम कि कोई काम नहीं हुआ है. गांव-गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है.  

दरअसल, सपा विधायक फहीम इरफान ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत गांवों में आधे-अधूरे काम हुए हैं. बहुत सारे गांवों में पानी नहीं आ रहा है, यहां-वहां पानी की टंकियां भी गिर रही हैं. मंत्री ने जो जवाब दिए, वो झूठे हैं. 

यह भी पढ़ें...

भड़क गए स्वतंत्र देव सिंह

ये सुनते ही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भड़क गए. वह सीट से उठे और बोले- विधायक अपनी बीवी की कसम खा लें कि गांव में पानी नहीं आ रहा है. ये सुनने के बाद सपा विधायक ने कहा, पानी बिल्कुल नहीं आ रहा, आप पश्चिमी यूपी का कोई भी जिला चुन लें, वहां गांव में पानी नहीं आ रहा होगा. सपा विधायक ने आगे कहा कि अगर मेरा दावा गलत हो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. सपा विधायक ने कहा कि आप किसी भी विधायक या सरपंच को फोन कर लें, आपको सब पता चल जाएगा.

देखिए वीडियो
 

 

    follow whatsapp