योगी शासन में गुंडे जेल के बाहर नहीं निकलते, कब गाड़ी पलट जाए, कोई ठिकाना नहीं: UP BJP चीफ
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 24 अक्टूबर को भदोही में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी…
ADVERTISEMENT
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 24 अक्टूबर को भदोही में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ शासन में गुंडे जेल के बाहर नहीं निकलते हैं, कब गाड़ी पलट जाए, कोई ठिकाना नहीं है.
बता दें कि 24 अक्टूबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने भदोही पहुंचे थे. उनके साथ स्वतंत्र देव सिंह भी मंच पर मौजूद थे.
इसी दौरान अपने संबोधन में स्वतंत्र देव ने कहा,
”आप योगी शासन देख रहे हैं. आपने अखिलेश (यादव) का शासन भी देखा है, गुंडे सरेआम घूमते थे, गरीबों के मकानों पर कब्जा करते थे, आज वो योगी सरकार में पानी मांगते हैं. जेल के बाहर नहीं निकलते हैं, कब गाड़ी पलट जाए, कोई ठिकाना नहीं है.”
स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी अध्यक्ष
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ”आपने एसपी देखी, बीएसपी देखी, कांग्रेस देखी, इसी धरती पर दिन में 12 बजे कोई बेटी स्कूटी से निकलती थी या कोई स्कूटर से निकलता था तो गुंडे रोक लेते थे. बेटी को छेड़ते थे, और स्कूटर भी छुड़ा लेते थे, स्कूटी भी छुड़ा लेते थे, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी. आज अगर योगी शासन में 12 बजे रात को भी बेटी अगर भदोही के शहर में निकलेगी… अगर किसी गुंडे ने छेड़ दिया उसको, तो उसकी हैसियत नहीं है, वो गुंडा बचेगा, वो गुंडा मारा जाएगा मित्रो, वो बचेगा नहीं.”
इसके अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ”आज ईमानदार नेतृत्व चाहिए, गरीबों की सेवा करने वाला नेतृत्व चाहिए. जातिवादी नेतृत्व नहीं चाहिए, परिवारवादी नेतृत्व नहीं चाहिए, भ्रष्टाचारी नेतृत्व नहीं चाहिए.”
ADVERTISEMENT
मेरे लिए मेरा प्रदेश ही परिवार, पहले सत्ता में जो थे उनके लिए परिवार ही था प्रदेश: CM योगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT