लेटेस्ट न्यूज़

अयोध्या में राम पथ से लाइटें चोरी होने पर भड़के अवधेश प्रसाद, सपा सांसद ने दिया ऐसा रिएक्शन

यूपी तक

Ayodhya News : राम नगरी अयोध्या के बुधवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी तो हैरान कर दिया. अयोध्या में रामलला मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक की कीमत की लाइटें चोरी हो गईं.

ADVERTISEMENT

Awadhesh Prasad
Awadhesh Prasad
social share

Ayodhya News : राम नगरी अयोध्या के बुधवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी तो हैरान कर दिया. अयोध्या में रामलला मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक की कीमत की लाइटें चोरी हो गईं. चोरी की गईं चीजों में 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ शामिल हैं. वहीं रामपथ पर हुईं इस घटना को लेकर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी नाराजगी जताई है.

यह भी पढ़ें...