अयोध्या में राम पथ से लाइटें चोरी होने पर भड़के अवधेश प्रसाद, सपा सांसद ने दिया ऐसा रिएक्शन
Ayodhya News : राम नगरी अयोध्या के बुधवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी तो हैरान कर दिया. अयोध्या में रामलला मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक की कीमत की लाइटें चोरी हो गईं.
ADVERTISEMENT

Ayodhya News : राम नगरी अयोध्या के बुधवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी तो हैरान कर दिया. अयोध्या में रामलला मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक की कीमत की लाइटें चोरी हो गईं. चोरी की गईं चीजों में 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ शामिल हैं. वहीं रामपथ पर हुईं इस घटना को लेकर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी नाराजगी जताई है.
रामपथ पर चोरी की घटना पर भड़के अयोध्या सांसद
राम पथ पर लगे लाइटों की चोरी होने के खबरों के बारे में मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि, 'ये बहुत चौंकाने वाली घटना है. राम पथ कोई मामूली पथ नहीं है राम पथ का पूरी दुनिया में नाम हो गया है. राम पथ से लाइट की चोरी होना और वो भी ऐसे समय जब हमारे मुख्यमंत्री अयोध्या में ही हों... ये मामला गंभीर है और इसको गंभीरता पूर्वक लेकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.'
अखिलेश ने भी कसा तंज
वहीं इस घटना को लेकर योगी सरकार पर तंज कसते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, 'अयोध्या में चोरों ने की क़ानून-व्यवस्था की बत्ती गुल. इसीलिए जनता तो पहले ही कह रही थी, बिन बिजली के खड़ा है खंभा. भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ़ अंधकार.'
यह भी पढ़ें...
50 लाख की लाइटों की हुई चोरी
बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं. फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार, रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई हैं. उनके द्वारा राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज कराया गया है.