‘अयोध्या के युवाओं को वेटर की नौकरी मिल रही’…अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर किया ये वादा
सपा चीफ अखिलेश यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा चीफ अखिलेश यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है,
“यूपी का बेरोजगार युवा अपनी जेब में अपने नौकरी के लिए सीवी लिए घूम रहा है लेकिन एक तो कहीं नौकरी नहीं मिल रही है और कहीं मिल भी रही है तो उसकी योग्यता के हिसाब से उनके स्तर से बहुत निम्नतर स्तर पर. सपा सभी युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी देने के लिए वचनबद्ध है, जिससे उनके स्वाभिमान को कभी ठेस न पहुंचे और समाज में उन्हें यथोचित मान-सम्मान और स्थान मिले.”
उप्र का बेरोज़गार युवा अपनी जेब में अपने नौकरी के लिए सीवी लिए घूम रहा है लेकिन एक तो कहीं नौकरी नहीं मिल रही है और कहीं मिल भी रही है तो उसकी योग्यता के हिसाब से उनके स्तर से बहुत निम्नतर स्तर पर।
सपा सभी युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी देने के लिए वचनबद्ध है, जिससे… pic.twitter.com/h4BUse2JVS
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 16, 2024
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में आजतक डिजिटल न्यूज चैनल की एक वीडियो क्लिप लगाई है. इस वीडियो क्लिप में एक युवा डिबेट के दौरान कह रहा है कि बीजेपी के जितने भी प्रवक्ता अयोध्या में आते हैं जब उनसे रोजगार की बात की जाती है तो वे कहते हैं कि अयोध्या में रेस्टोरेंट, होटल, मॉल बन रहे हैं, इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. इतना कहने के बाद इस युवा ने अपनी जेब से अपना सीवी निकाला और बीजेपी प्रवक्ता से कहा कि सर, मैं आपके बनाए गए अयोध्या के सभी रेस्टोरेंट, होटलों में गया, जहां मुझे ये पता चला कि मैनेजर जैसी अच्छी पोस्ट्स पर सब आपके लोग भर्ती हुए हैं और अयोध्या के युवाओं को वेटर की नौकरी मिल रही है.
ADVERTISEMENT