कोडीन वाले भाइयों के पास ईडी नहीं जा रही... अखिलेश यादव ने जमकर बोला हमला, तीखे सवाल पूछ लिए
UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कोडीन सिरप मामले पर बड़े सवाल उठाए हैं. उन्होंने ED और CBI की निष्पक्षता पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियां केवल चुनाव वाले राज्यों में सक्रिय होती हैं, जबकि बड़े घोटालेबाज खुलेआम घूम रहे हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां सिर्फ उन राज्यों में जाती हैं जहाँ चुनाव होने वाले होते हैं. अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "कोडीन वाले भाइयों ने 800 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, लेकिन उनके यहां न तो ईडी जा रही है और न ही सीबीआई. आखिर ईडी सिर्फ वहीं क्यों जाती है जहां चुनाव होने वाले होते हैं?" उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बड़े घोटाले के बावजूद केंद्रीय एजेंसियां इस मामले के रसूखदारों की जांच क्यों नहीं कर रही हैं.









