श्रीकांत त्यागी केस: स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को भेजा मानहानि का नोटिस

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida Shrikant Tyagi Case: नोएडा का श्रीकांत त्यागी केस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब इस मामले में यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा है. आपको बता दें कि नोएडा पुलिस कमिश्नर को 11 करोड़ 50 लाख 50 हजार रुपये का नोटिस भेजा गया है. नोटिस में कहा गया है कि पुलिस कमिश्नर अगर 15 दिन में यह रकम नहीं भरते हैं, तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौर्य का आरोप है कि श्रीकांत त्यागी मामले में बिना जांच किए मीडिया के माध्यम से उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने एक प्रेस वार्ता की थी. इस दौरान कमिश्नर ने बताया था कि श्रीकांत की एक गाड़ी पर विधायक का स्टीकर लगा था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान श्रीकांत ने कहा कि यह स्टीकर उसे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा उपलब्ध कराया गया था.

इसके बाद मौर्य ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था, “मेरा जनाधार बढ़ा हुआ है, बीजेपी इस बात से घबराती है. इसी वजह से बार-बार मेरा नाम उछला जा रहा है. पुलिस कमिश्नर को जांच करनी चाहिए थी, ऐसे कैसे मेरा नाम ले लिया? यह तो साजिश है.”

मौर्य ने कहा था कि ‘मैं श्रीकांत त्यागी को जानता हूं या नहीं, इससे पहले बीजेपी बताए कि उनके नेताओं के साथ त्यागी की फोटो कैसे आई?’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ध्यान देने वाली बात है कि मिर्जापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि श्रीकांत अब बीजेपी में नहीं हैं. वे स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी में आए थे और उन्हीं के साथ चले गए. इसके बाद श्रीकांत को लेकर राजनैतिक गलियारों में स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिया जाने लगा.

हालांकि, मीडिया के एक सवाल के जवाब में श्रीकांत त्यागी ने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने उसकी कोई मदद नहीं की है और उसे अपने किए पर पछतावा है.

क्या है विधानसभा पास की सच्चाई? इसे जानने के लिए नीच दिए गए लिंक पर क्लिक करें

ADVERTISEMENT

श्रीकांत मामले में नाम लेने पर भड़के स्वमी प्रसाद मौर्य, बोले- मानहानि का दावा करूंगा

मालूम हो कि सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली एक महिला के साथ अतिक्रमण का विरोध करने पर श्रीकांत त्यागी ने सोसाइटी के अंदर गाली गलौज कर, छेड़छाड़ की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला सोशल मीडिया और मीडिया में जोर-शोर से चला.

इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू किया. उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. बाद में पुलिस ने श्रीकांत को मेरठ से गिरफ्तार करने का दावा किया. हालांकि, त्यागी की पत्नी अनु का दावा था कि श्रीकांत ने खुद सरेंडर किया है.

ADVERTISEMENT

नोएडा: त्यागी समाज कर सकता है श्रीकांत की सोसायटी के बाहर प्रदर्शन, एहतियातन फोर्स तैनात

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT