अखिलेश यादव ने बताई आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा देने की वजह, जानिए

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करहल सीट से विधायक चुने जाने के बाद आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद पद से इस्तीफा देने का कारण स्पष्ट करते हुए बुधवार को कहा कि सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष के लिए यह ‘त्याग’ जरूरी था.

अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विधानसभा में उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों ने हमें नैतिक जीत दिलाकर जन-आंदोलन का जनादेश दिया है. इसका मान रखने के लिए मैं करहल का प्रतिनिधित्व करूंगा और आजमगढ़ की तरक्की के लिए भी हमेशा वचनबद्ध रहूंगा.’’

उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, ‘‘महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष के लिए ये त्याग जरूरी है.’’

ऐसी अटकलें हैं कि अखिलेश प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से सांसद चुने गए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

अखिलेश ने मैनपुरी की करहल और आजम ने रामपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. बहरहाल, विधानसभा चुनाव में एसपी को जीत नहीं मिल पाई और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल कर लिया.

विधानसभा चुनाव में एसपी को 111 सीटें मिलीं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटें प्राप्त हुई हैं. दूसरी ओर, बीजेपी ने अकेले 255 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया, जबकि उसकी अगुवाई वाले गठबंधन को कुल 273 सीटें मिली हैं.

ADVERTISEMENT

लोकतंत्र को खत्म करने के लिए BJP गुंडों का सहारा ले रही है: अखिलेश यादव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT