युवाओं की समस्याओं के प्रति बीजेपी सरकार का रवैया संवेदनशील नहीं: अखिलेश यादव

भाषा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सभी मोर्चे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के विफल…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सभी मोर्चे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के विफल होने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि युवाओं की समस्‍याओं के प्रति बीजेपी सरकार का रवैया संवेदन शून्‍य है.

रविवार को एसपी मुख्यालय से जारी बयान में यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य-शिक्षा सभी पूरी तरह चौपट हैं और शिक्षण कार्य से जुड़े लोगों में भारी असंतोष है. उन्होंने कहा कि नौजवान आक्रोशित हैं, क्योंकि उनकी समस्याओं के प्रति बीजेपी सरकार का रवैया संवेदन शून्य है.

बेरोजगारी बढ़ने और रोजी-रोटी का कोई इंतजाम न किये जाने का आरोप लगाते हुए एसपी प्रमुख ने कहा कि ”युवा आवाज उठाता है तो उसकी आवाज दबाने के लिए पुलिस की लाठियां चटकने लगती हैं, नौजवानों को रोजगार देने के थोथे दावों पर कोई यकीन नहीं करता है.”

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने कारनामों से उत्तर प्रदेश को बदनाम किया है और बीजेपी लोगों में भय पैदा करके राज कर रही है, यह लोकतंत्र में घोर निंदनीय है.

उन्‍होंने कहा कि सरकार विभिन्न विभागों की पहले रिक्तियां घोषित करती है फिर विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाल कर बड़े पैमाने पर रोजगार देने की डुग-डुगी पीटने लगती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीयत में खोट की वजह से परीक्षा के पेपर लीक हो जाते हैं या किन्हीं मुद्दों को लेकर परीक्षा के परिणामों पर सवाल खड़े हो जाते हैं और परीक्षाएं निरस्त हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें...

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुदेशक, टीईटी, शिक्षामित्र, शिक्षक भर्ती आदि में बीजेपी सरकार का रवैया अजीबो-गरीब रहा है और हताश नौजवान छात्र जब अपनी आवाज उठाना चाहता है, तो सरकार उसे कुचल देती है.

एसपी प्रमुख ने प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज का जिक्र करते हुए कहा कि जिस सरकार में छात्रों को जेल में डालकर उत्पीड़न किया जा रहा हो उस सरकार में भविष्य निर्माण की बात करना बेईमानी है.

गोरखनाथ मंदिर हमला केस: कल खत्म होगी आरोपी मुर्तजा की कस्टडी रिमांड, आगे क्या करेगी ATS?

    follow whatsapp