रामपुर उपचुनाव: आजम खान ने महिलाओं का किया अपमान! दर्ज हुआ केस, जनसभा में कही थी ये बात
Rampur News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) को हेट स्पीच मामले में सजा मिली थी. इसके बाद आजम खान…
ADVERTISEMENT
Rampur News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) को हेट स्पीच मामले में सजा मिली थी. इसके बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी और रामपुर विधानसभा सीट (Rampur by-election) रिक्त हो गई थी. अब एक बार फिर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि आजम खान पर एक बार फिर विवादित बयान देने का आरोप लगा है और महिलाओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
महिलाओं ने आजम खान पर विवादित बयान देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. महिलाओं ने रामपुर के थाना गंज में आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. आजम पर आरोप है कि उन्होंने एक जनसभा के दौरान महिलाओं को लेकर विवादित और अपमानजनक बातें बोली हैं.
क्या कहा था आजम ने
Rampur By Election 2022: दरअसल इस समय आजम खान समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम रजा के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा था कि मैं चार बार सरकार में रहा. अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह पूछता कि पूछ लो आजम खान से की बाहर निकलना है या नहीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आजम खान के इसी भाषण का विरोध करते हुए महिलाओं ने आजम के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पहले से ही मुश्किलों में फंसे आजम खान के लिए एक ओर मुश्किल आकर खड़ी हो गई है.
शिकायतकर्ता महिलाओं ने ये कहा
ADVERTISEMENT
इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता महिला शहनाज ने कहा कि आजम खान ने सभी महिलाओं के बारे में ऐसा बोला है. उन्होंने कोख को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बहुत बदतमीजी से बोला है. उनसे पूछ कर बच्चा पैदा करेगा कोई. शिकायतकर्ता शहनाज ने कहा कि जब आजम मंत्री थे तभी भी क्या उनसे पूछ कर करते. उन्होंने कहा कि, आजम खान को सभी ने मंत्री बनाया, सभी ने उनको वोट दिया, लेकिन आज वह अपमानजनक बातें बोल रहे हैं.
शिकायतकर्ता शहनाज ने कहा कि उनकी नजर में औरतों की कोई इज्जत नहीं है. उनके इस बयान से मैं आहत हुई हूं. यहां सभी बोल रहे हैं कि उन्होंने गंदी बात बोली है.
महिलाओं को लेकर कभी अच्छा नहीं कहा
ADVERTISEMENT
UP Samachar: आजम खान के इस बयान से नाराज महिला अनीसा ने कहा कि उनके भाषण से बहुत बुरा लगा. उनको ऐसी बात करनी चाहिए थी? उन्होंने महिलाओं के बारे में कभी अच्छा नहीं कहा. जनता ने ही इन्हें जिताया और उन्होंने किसी को कुछ नहीं दिया और आज वह औरतों को फिर बुरा कह रहे हैं.
इस पूरे मामले पर सीओ सिटी अनुज चौधरी ने बताया “ बीते 29 तारीख को आजम खान और असिम रजा एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान आरोप है कि महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान दिया गया है. इसको लेकर कुछ महिलाओं में गुस्सा है. वह लोग सब थाने में आए थे और उन्होंने ऑडियो और एक तहरीर थाने पर आ कर दी थी. इस मामले में शहनाज नाम की महिला ने एक तहरीर दी है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में 294(b) 354 (क)(1) (iv) 504 505 (2) 509 153-A(1) 125 के तहत मुकदमा दर्जक किया है. मामले की जांच की जा रही है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
रामपुर उपचुनाव: SP साहब जिंदाबाद, पुलिस के डंडे जिंदाबाद…मंच से नारे लगाने लगे आजम खान
ADVERTISEMENT