फ्रांस दंगा रोकने के लिए योगी मॉडल आएगा काम? वायरल हो रहे ट्वीट की पूरी कहानी यहां जानिए
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश का ‘योगी मॉडल’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस बार योगी मॉडल की चर्चा यूपी में हुए…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश का ‘योगी मॉडल’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस बार योगी मॉडल की चर्चा यूपी में हुए किसी कार्रवाई की वजह से नहीं बल्कि फ्रांस में हो रहे दंगे के संदर्भ में हो रही है. असल में ये सारी चर्चा शुरू हुई एक ट्वीट से जो कथित तौर पर लंदन यूनीवर्सिटी से जुड़े प्रो. एन जॉन कैम नाम के एक अकाउंट से किया गया. इस ट्वीट में फ्रांस में हो रहे दंगे को रोकने के लिए योगी मॉडल की बात कही गई. इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया और राजनीति दोनों ही दुनिया में खलबली आ गई. सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को लेकर हंगामा मचा हुआ है, एक तरफ योगी समर्थक हैं जो इस ट्वीट को लेकर योगी सरकार की वाह वाही कर रहे हैं, तो विपक्ष इसे ट्वीट को फर्जी बता कर खूब मजे ले रहे हैं. विपक्ष ट्वीट करने वाले शख्स पर ही आरोप लगा रहा है कि वो किसी और की आइडेंटिटी का इस्तेमाल कर रहे हैं.









