‘सपा से लोग नफरत करते हैं, सत्ता में आने में लगेंगे 10 साल’- ओपी राजभर का बड़ा हमला

प्रीति चौधरी

मैनपुरी उपचुनाव में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सारे मतभेद भुला दिए और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

मैनपुरी उपचुनाव में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सारे मतभेद भुला दिए और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए साथ मिलकर वोट मांगते नजर आए. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को ऐतिहासिक जीत मिली है. इस बीच, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के चीफ ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने शिवपाल और अखिलेश यादव के साथ आने पर तंज कसा है.

रविवार को अकबरपुर के सिझौली में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी से लोग नफरत करते हैं और सत्ता में वापसी के लिए सपा को कम से कम दस साल इंतजार करना पड़ेगा.

वहीं ओपी राजभर ने कहा कि प्रसपा और सपा के मिलने से अखिलेश की पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा. मैनपुरी उपचुनाव में मिली जीत को ओपी राजभर ने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मिली साहनभूति बताया. ओम प्रकाश राजभर ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की रिकॉर्डतोड़ जीत पर कहा कि पार्टी को मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पैदा हुई सहानुभूति का फायदा मिला. शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (PSP) और सपा के एक होने से उनकी पार्टी को कुछ हासिल नहीं होगा.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि हाल ही में मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव संपन्न हुए हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. मैनपुरी में जीत के बाद अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी पीएसपी का विलय सपा में कर दिया. डिंपल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव में 2 लाख 88 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को हरा दिया.

मैनपुरी में अखिलेश बोले- रामपुर में जो चुनाव हुआ वह पुलिस ने लड़ा, वोट नहीं डालने दिया गया

    follow whatsapp