जय शाह, जितिन, नितिन, संदीप… इकाना से इनकी तस्वीरें ट्वीट कर अखिलेश बोले- भाजपा का परिवारवाद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

जय शाह, जितिन, नितिन, संदीप... इकाना से इनकी तस्वीरें ट्वीट कर अखिलेश बोले- भाजपा का परिवारवाद
जय शाह, जितिन, नितिन, संदीप... इकाना से इनकी तस्वीरें ट्वीट कर अखिलेश बोले- भाजपा का परिवारवाद
social share
google news

UP Politics: देश में इस समय क्रिकेट का फीवर चढ़ा हुआ है. मगर इसमें भी राजनीति अपनी जगह खोज ही लेती है. बीते रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच हुआ. भारत ये मैच जीत गया. मगर तभी से सियासत भी शुरू हो गई. दरअसल मैच देखने सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी पहुंचे तो भाजपा के कई नेता और योगी सरकार में मंत्री भी इकाना में मैच देखने आए. इस दौरान एक सेल्फी खींची गई और अब यही सेल्फी चर्चाओं में आ गई. अब अखिलेश यादव ने इस सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाया है.

हम आपको बताते हैं कि अखिलेश यादव द्वारा पोस्ट किए गए इस फोटो में कौन-कौन लोग हैं? इसी के साथ हम आपको ये भी बताएंगे कि इन सभी का भारतीय जनता पार्टी के साथ क्या संबंध है? उससे पहले जानते हैं कि अखिलेश यादव ने ये तस्वीर पोस्ट करके क्या कहा है?

अखिलेश ने फोटो पोस्ट कर ये कहा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर फोटो पोस्ट की. इस दौरान अखिलेश यादव ने लिखा, “भाजपा के परिवारवाद की तस्वीर…पहचाना क्या? सपा वाले असंभव को संभव कर दिखाते हैं भाजपा वाले केवल फोटो खिंचवाने आते हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि इस फोटो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) दिख रहे हैं. उनके साथ योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada), योगी सरकार में ही मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) और यूपी सरकार के मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) भी दिख रहे हैं.  

ADVERTISEMENT

अब आपको बताते हैं कि आखिर इन सभी का भाजपा से पारिवारिक कनेक्शन क्या है?

कौन हैं जय शाह

पहले बात करते हैं फोटो में दिख रहे जय शाह की. आपको बता दें कि जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं. दूसरी तरफ बीसीसीआई में भी उनकी अहम जिम्मेदारी है. वह बीसीसीआई के सचिव हैं. इसी के साथ एशियन क्रिकेट काउंस के चीफ का पद भी जय शाह संभाल रहे हैं. इसी के साथ जय शाह कारोबारी भी हैं और भाजपा नेताओं के साथ उनकी करीबियों हैं. 

ADVERTISEMENT

जितिन प्रसाद का क्या है कनेक्शन

अब हम बात करते हैं यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद की. जितिन प्रसाद दिवंगत कांग्रेस नेता जितेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. एक जमाने में जितेंद्र प्रसाद का नाम कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार होता था. जितिन प्रसाद ने भी अपनी राजनीति का प्रारंभ कांग्रेस से किया और राहुल गांधी के करीबी रहे. एक समय जितिन कांग्रेस के युवा चेहरों में शुमार थे और टीम राहुल गांधी के अहम सदस्य थे. मगर कुछ सालों पहले जितिन प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और वह योगी सरकार में मंत्री बना दिए गए. जितिन अब भाजपा में रहकर अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

नितिन अग्रवाल के पिता भी हैं बड़े नेता

इस फोटो में योगी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल भी दिख रहे हैं. नितिन अग्रवाल, भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के बेटे हैं. बता दें कि एक समय नरेश अग्रवाल की गिनती भी समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में होती थी. वह मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे. मगर कुछ साल पहले उन्होंने भी सपा का साथ छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए. बता दें कि नरेश अग्रवाल राज्य सभा सदस्य भी रह चुके हैं. अब उनके बेटे नितिन अग्रवाल परिवार की राजनीति को आगे लेकर चल रहे हैं.

संदीप सिंह के बाबा रह चुके हैं यूपी के मुख्यमंत्री

इस फोटो में जो आखिरी चेहरा दिख रहा है, वह संदीप सिंह का है. संदीप सिंह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत भाजपा नेता कल्याण सिंह के पोते हैं. संदीप सिंह के पिता राजवीर सिंह हैं, जो एटा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. ऐसे में संदीप सिंह भी काफी ताकतवर राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं, जिसकी भाजपा से करीबियां हैं.

फिलहाल अखिलेश यादव द्वारा शेयर किया गया ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी काफी मुखर होकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद की राजनीति और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाती है. अब भाजपा के इन्हीं आरोपों का अखिलेश यादव ने ये सेल्फी शेयर करके जवाब दिया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT