ओम प्रकाश राजभर अब CM योगी को बताने लगे 'मालिक', पिछले दिनों केशव मौर्य से कर चुके हैं मुलाकात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Yogi Adityanath and Om Prakash Rajbhar
Yogi Adityanath and Om Prakash Rajbhar
social share
google news

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक मची हुई है. बता दें कि चुनावी नतीजों के बाद से सत्ताधारी भाजपा के भीतर सब कुछ सही नहीं दिख रहा है. यहां संगठन और सरकार के बीच तकरार की खबरें हैं. भाजपा के विधायक और सहयोगी दल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि सूबे में अफसरशाही हावी है, जिसकी वजह से वह लोगों के काम नहीं करवा पा रहे हैं. इसे मुद्दे पर NDA के साथी, SBSP चीफ और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान सामने आया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में राजभर ने कहा, "मुख्यमंत्री जी प्रदेश की 25 करोड़ आबादी के मालिक हैं, तो उनकी जो पहल है वो सराहनीय है और ऐसा हमेशा होना भी चाहिए. जो लोग कह रहे हैं कि अफसरशाही हावी है, यह उनका विषय है. ऐसा हमारे साथ नहीं है. जो हमारे सभी अधिकारी/कर्मचारी और नेता हैं सब लोग अपनी बात मनवा ले रहे हैं. अभी तक तो हम 95% सफल हैं. हमारे नेता सफल हैं, हमलोग सफल हैं."

 

 

गौरतलब है कि बीते दिनों ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की थी. राजभर और मौर्य के बीच यह मुलाकात अहम मानी गई. दरअसल, दोनों के बीच यह मुलाकात तब हुई जब ऐसी खबरें चल रही हैं कि सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि अपने हालिया बयान में राजभर सीएम योगी की तारीफ करते हुए नजर आ आए हैं. अब आने वाले दिनों में यूपी की सियासत कैसे-कैसे रंग लेती है, ये देखना अब दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT