योगी, अखिलेश, शिवपाल… सबकी जुबान पर आया ओम प्रकाश राजभर का नाम और खूब लगे ठहाके

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को काफी गहमागहमी रही. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) ने प्रदेश सरकार पर चुन-चुन कर हमला बोला. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi News) ने भी नेता प्रतिपक्ष के वार का अपने अंदाज में पलटवार किया. मगर इस मौके पर एक नेता की सबने चर्चा की. ये नेता कोई और नहीं बल्कि हालिया NDA गठबंधन में शामिल होने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर हैं. दरअसल, आज अपने संबोधन में सपा चीफ अखिलेश, सीएम योगी और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने राजभर को लेकर बहुत सी बाते कहीं. खबर में आगे जानिए राजभर को लेकर किसने क्या कहा?

अखिलेश यादव

‘यह एक गाना गाते थे- चल सन्यासी मंदिर में’

क्रमानुसार चलें तो सबसे पहले अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में ओपी राजभर का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “हम एक साथ थे, अब उन्होंने ऑर्बिट बदल ली है. आप यही तो बताते थे मुझे…गोरखपुर की भर्ती, बांदा यूनिवर्सिटी की भर्ती, सब भूल गए आप? जब मैं मंच पर रहता था इनके साथ, तब यह एक गाना गाते थे- चल सन्यासी मंदिर में.” इसके बाद अखिलेश अपनी सीट पर बैठे, फिर राजभर खड़े हुए और बोले- ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?’ राजभर की यही बात सुन सदन के सदस्य ठहाके लगाकर हंसने लगे.

इसके बाद अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा, “ये शपथ लेने गए थे तो नेता सदन ने इन्हें कहा- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?”

सीएम योगी आदित्यनाथ

‘चाचा आप याद रखिएगा…’

आपको बता दें कि सीएम योगी ने भी अपने संबोधन में राजभर का जिक्र किया. विधानसभा में शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा, “चाचा आप याद रखिएगा. ये आपके साथ अन्याय ही करेंगे, अपने मित्र (ओपी राजभर) से पूछिए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शिवपाल यादव

‘हमारे साथी को जल्दी शपथ दिला देना…’

सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के दौरान शिवपाल यादव ने खड़े होकर ओम प्रकाश राजभर से जुड़ी एक चुटीली बात कह दी. शिवपाल यादव ने राजभर की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमारे साथी को जल्दी शपथ दिला देना वरना कहीं ये फिर हमारे साथ ना आ जाएं. शिवपाल यादव की इस बात पर सदन में ठहाके लगने लगे. अखिलेश और योगी आदित्यनाथ भी खूब हंसे. शिवपाल यादव के इस वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है.

असल में ओम प्रकाश राजभर पिछले दिनों अखिलेश का साथ छोड़ एनडीए का हिस्सा बने हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राजभर को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. शिवपाल यादव ने अपने तंज में इसी बात की ओर इशारा किया है.

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने भी ‘चच्चू’ कहकर शिवपाल यादव के मजे लिए

ऐसा नहीं है कि सिर्फ शिवपाल यादव ही मौज लेते नजर आए. सीएम योगी आदित्यनाथ भी कई मौके पर मजे लेते देखे गए. सीएम योगी ने कहा कि लोगों ने 2017, 2019, 2022 में नकार दिया और 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा. सीएम योगी ने कहा कि, ‘चच्चू अभी से रास्ता तय कर लो अपना. देखो ये आपके साथ न्याय नहीं करेंगे, जब भी आपका नंबर आता है, आपको चुपचाप काट दिया जाता है, आपके भलमानस को ध्यान में रख करके आपके संघर्षों को कोई ध्यान में नहीं रखता है और आपको अपने मित्र (राजभर) से कुछ तो सीखना चाहिए.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT